गुटखा बिक्री करनेवाली 39 दुकानों पर कार्रवाई

Action on 39 shops selling gutkha
गुटखा बिक्री करनेवाली 39 दुकानों पर कार्रवाई
खामगांव गुटखा बिक्री करनेवाली 39 दुकानों पर कार्रवाई

 डिजिटल डेस्क, खामगांव. शहर के  गुटखा बिक्री करनेवाले ३९ दुकान पर दि २१ मार्च को अन्न औषधि प्रशसन व्दारा कार्रवाई की गई। राज्य में गुटखा बंदी होकर भी बड़े पैमाने पर एवं ज्यादा दाम से गुटखा बिक्री होते नजर आ रही है। उसी तरह स्कूल समिप तथा  सरकारी कार्यालय समीप होने वाली गुटखा बिक्री रोकने के लिए अंतरराष्ट्री तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम बुलढाणा की ओर से शहर में जगह जगह कार्रवाई कर १०हजार ६००रू का जुर्माना वसुल किया।  उक्त कार्रवाई कोटपा सिगारेट व तंबाकू प्रतिबंध कायदा २००३ अंतर्गत कलम ४ व ६ अ ब अंतर्गत की गई। इस समय राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम जिला अस्पताल  बुलढाणा डॉ लता भोसले एवं अर्चना जाधव (जिला सल्लागार) आराख (सामाजिक कार्यकर्ता) अन्न एवं औषधि प्रशासन विभाग के अन्न एवं सुरक्षा अधिकारी  वसावे एव चालक देशमुख एवं खामगांव शहर पुलिस थाने के पु.का. गणेश कोल्हे, प्रमोद बावस्कार होमगार्ड श्रीनाथ इस टीम ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। इस समय जिला शल्यचिकित्सक डॉ भुसारी, जिला आरोग्य अधिकारी पाटील एवं लोकल क्राईम ब्रैंच प्रमुख लांडे एवं खामगांव शहर पुलिस थाने के थानेदार शांतिकुमार पाटील का विशेष मार्गदर्शन मिला।
 
 

Created On :   22 March 2023 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story