भाजपा जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री पर कार्रवाई, पद से हटाया 

Action on BJP District Vice President and District Minister, removed from the post
भाजपा जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री पर कार्रवाई, पद से हटाया 
प्रदेश संगठन ने जारी किया आदेश, दोनों में हुआ था टकराव  भाजपा जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री पर कार्रवाई, पद से हटाया 

डिजिटल डेस्क  सिवनी । भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर गुड्डू और जिला मंत्री अधिवक्ता विनोद सोनी पर प्रदेश संगठन ने कार्रवाई करते हुए पद से हटा दिया है। दोनों के बीच हुए विवाद एवं घटनाक्रम को अनुशासनहीनता मानते हुए यह कार्रवाई की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों को जिले के संगठन प्रभारी हितानंद गौतम की रिपोर्ट के आधार पर पदमुक्त किया गया है। गौरतलब है कि जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर गुड्डू और जिला मंत्री अधिवक्ता विनोद सोनी के बीच  पुरानी रंजिश के चलते 14 सितंबर को जमकर विवाद हो गया था। शुक्रवारी में जब गुड्डू एक दवा दुकान से दवा ले रहा था, तभी सोनी वहां पहुंच गए थे और गुड्डू से मारपीट कर दी गई थी। वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा था। इसके बाद दोनों पक्ष परिवार व समर्थकों सहित कोतवाली थाना पहुंच गए थे। थाना में भी दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। इसके बाद अगले रोज 15 सितंबर की शाम सोनी पर गणेश चौक पर हमला हो गया था। बेसबॉल से उनके सिर पर वार किया गया था, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने गुड्डू के साले अभयजीत भारद्वाज सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दोनों पक्ष की महिलाओं द्वारा महिला थाना में भी प्रकरण दर्ज कराया गया है, जिसकी विवेचना की जा रही है।

Created On :   20 Sept 2021 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story