- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिंगमेन यूनिट लगाने कार्ययोजना बनी,...
रिंगमेन यूनिट लगाने कार्ययोजना बनी, सर्वे तक हुआ मगर प्रस्ताव को नहीं मिली स्वीकृति

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर को चारों ओर से बैकअप लाइन डालकर रिंगमेन यूनिट से जोडऩे की कार्ययोजना बनाई गई। इस कार्य को करने के लिए बाकायदा सर्वे तक करा लिया गया। जब इस कार्य को शुरू करने के लिए बिजली कंपनी को प्रस्ताव भेजा गया तो अधिकारियों द्वारा रुचि नहीं लिए जाने के कारण पिछले एक साल से इस प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिल सकी। जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। इस रिंगमेन प्रक्रिया के तहत सभी बायपास को जोड़कर विद्युत लाइन का एक नया स्ट्रक्चर खड़ा किया जाना था। इसके अनेक प्वॉइंट्स निकालकर टेपिंग करके शहर के विद्युत सिस्टम को जोड़ दिया जाता, ताकि भविष्य में विनोबा भावे या दूसरे फीडर से सप्लाई बंद होने पर बैकअप दिया जा सके।
यह तैयार की गई थी कार्ययोजना-जानकारों की मानें तो शहर के भीतर पहले से ही विद्युत लाइनों का जाल बिछा हुआ है, लेकिन बैकअप सप्लाई के लिए नई लाइन डालने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। अधिकांश फीडर्स को बैकअप लाइन से जोडऩे का सर्वे पूरा कर लिया गया। कुछ सघन क्षेत्रों को इससे जोडऩे की तैयारी भी कर ली गई थी। इसके लिए शहर के बाहर रिंगमेन सिस्टम बनाकर इससे प्वॉइंट्स निकाले जाते जो शहर के भीतर 33 व 11 केवी लाइन से जोड़ दिए जाते और जरूरत पडऩे पर इन लाइनों को बैकअप सप्लाई दी जा सकती थी।
Created On :   2 Nov 2020 6:16 PM IST