- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुकरने वाले गवाहों के खिलाफ हो...
मुकरने वाले गवाहों के खिलाफ हो कार्रवाई, पीड़ित के वकील ने एनआईए को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मालेगांव बम धमाके मामले के एक पीड़ित का पक्ष रखनेवाले वकील ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पत्र लिखकर इस मामले में अपनी गवाही से मुकरनेवाले गवाहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एनआईए के अधीक्षक स्तर के अधिकारी को लिखे पत्र में मांग की गई है कि मुकरनेवाले गवाहों को आरोपी बनाया जाए। पत्र में विशेष रुप से मामले में आरोपी कर्नल पुरोहित को लेकर गवाही देने आए पूर्व सैन्य अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पीड़ित की ओर से कोर्ट में पक्ष रखनेवाले अधिवक्ता शाहिद नदीम की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इस मामले में पुरोहित को लेकर गवाही देनेवाला पूर्व सैन्यकर्मी ने साल 2008 में स्वेच्छिक सेवानिवृत्ती ले ली थी। इसके अलावा तत्कालीन समय में वे पुरोहित के कमांडिग अधिकारी थे। पत्र में कहा गया है गवाह के रुप में आए पूर्व सैन्यकर्मी न सिर्फ अपने बयान से पलट गए बल्कि मामले से गैर संबंधित सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने थल सेना के ऑपरेशन से जुड़ी कई संवेदनशील बाते कही। जिसकी जरुरत नहीं थी। पूर्व सैन्यकर्मी ने ऐसा जानबूझकर किया। ताकि इसका लाभ मामले के आरोपी पुरोहित को मिल सके। इसके मद्देनजर पत्र में मांग की गई है कि गवाह के रुप में मुकरने वाले पूर्व सैन्यकर्मी के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 319 के तहत कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि नाशिक इलाके में स्थित मालेगांव में साल 2008 में हुए बम धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि सौ लोग घायल हो गए थे। इस मामले में भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कर्नल पुरोहित, समीर कुलकर्णी, रमेश उपाध्याय, सुधाकर चतुर्वेदी सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। एनआईए की विशेष अदालत में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।
Created On :   29 Jun 2022 8:09 PM IST