तस्वीर वायरल होने के बाद कार्रवाई, नो पार्किंग जोन में महापौर की कार का ई-चालान

Action taken after photo viral : E-challan issued for Mayors car
तस्वीर वायरल होने के बाद कार्रवाई, नो पार्किंग जोन में महापौर की कार का ई-चालान
तस्वीर वायरल होने के बाद कार्रवाई, नो पार्किंग जोन में महापौर की कार का ई-चालान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नो पार्किग जोन में खड़ी अपनी सरकारी कार के चलते सोशल मीडिया पर आलोचना झेल रहे मुंबई के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर को अब ट्रैफिक पुलिस ने भी ई चालान भेज दिया है। महाडेश्वर की सरकारी कार शनिवार को विलेपार्ले इलाके में नो पार्किंग जोन में खड़ी की गई थी। वे मालवणी आस्वाद नाम के होटल के सामने कार पार्क कर कोलडोंगरी इलाके में गए थे। होटल के सामने स्थित गली संकरी होने के चलते इलाके में अक्सर ट्रैफिक जाम हो जाता है। इसीलिए यहां नो पार्किंग जोन बना दिया गया है लेकिन महापौर की कार नो पार्किंग बोर्ड के ठीक नीचे खड़ी नजर आई। 

इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फोन पर नो पार्किग में कार खड़ी होने की शिकायत मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवानों को मौके पर भेजा गया था लेकिन उनके पहुंचने तक कार वहां से जा चुकी थी। बाद में सीसीटीवी तस्वीरों की जांच की गई तो कार नो पार्किंग में खड़ी नजर आई। इसके बाद महापौर के सरकारी वाहन के खिलाफ ई चालान जारी कर दिया गया है। बता दें कि मुंबई महानगर पालिका इन दिनों सार्वजनिक पार्किंग के 500 मीटर के दायरे में अवैध पार्किंग करने पर वाहन चालकों से 5 हजार रुपए से 23 हजार रुपए तक जुर्माना वसूल रही है। इससे बड़ी संख्या में मुंबईकर नाराज हैं और महापौर की कार नो पार्किंग में खड़ी नजर आने पर उन्होंने कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। 

Created On :   16 July 2019 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story