- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विद्यार्थियों से सौतेला व्यवहार...
विद्यार्थियों से सौतेला व्यवहार करने वाले दो स्कूलों खिलाफ हुई कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने फीस न भरने वाले छात्रों को कक्षा के बाहर खड़ा करके सौतेला व्यवहार करने के मामले में दो स्कूलों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। मुंबई के कपोल इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य रेशमा हेगडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जबकि स्कूली शिक्षा उपनिदेशक ने पुणे के उंड्री स्थित यूरो स्कूल को नोटिस भेजा है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कहा है कि विद्यार्थियों से सौतेला व्यवहार कर कक्षा के बाहर खड़ा करने और उन्हें मानसिक रूप से परेशान करके शैक्षणिक नुकसान करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने कहा कि कोरोना के कारण कई अभिभावक बच्चों की फीस नहीं भर पाए हैं लेकिन परिस्थिति को समझते हुए स्कूलों को विद्यार्थियों को मानसिक रूप से आधार देना चाहिए। विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान नहीं होना चाहिए। इस बीच प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि विद्यार्थियों को मानसिक रूप से परेशान करने और उनका शैक्षणिक नुकसान करने वाले शिक्षा संस्थानों को बख्शा नहीं जाएगा।
Created On :   5 April 2022 8:37 PM IST