शराब माफिया के दबाव में आकर टुकड़ों में की कार्रवाई

Action taken in pieces under the pressure of liquor mafia
शराब माफिया के दबाव में आकर टुकड़ों में की कार्रवाई
शराब माफिया के दबाव में आकर टुकड़ों में की कार्रवाई


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  शहपुरा रेलवे स्टेशन के पास  सुबह पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने बुलेरो, जीप रोककर उनमें ढुल रही शराब जब्त की। जब्त की गई शराब 70 पेटी होने की चर्चा थी, लेकिन शराब माफिया के दबाव में आकर पुलिस ने टुकड़ोंं में कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर कुल 13 पेटी जब्त करना बताया है। इनमें पानी और सोडा की बॉटल की पेटियाँ भी शामिल हैं। माफिया के दबाव के  चलते पुलिस ने  अलग-अलग मामले दर्ज कर धारा 34-1 लगाई, जबकि 34-2 के तहत कार्रवाई की जानी थी।  सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर शहपुरा पुलिस ने शहपुरा रेलवे स्टेशन के पास बुलेरो क्रमांक एमपी 20 बीए 2031, जीप क्रमांक एमपी 20 एफ 6891 एवं बाइक क्रमांक एमपी 20 एमएम 2505 को पकड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इन वाहनों से करीब 70 पेटी शराब जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों द्वारा मोबाइल पर किसी राजनीतिक दल के नेता से पुलिस कर्मियों की बात कराई गई, उसके बाद पुलिस मामले में फँसती हुई नजर आई और शराब माफिया को बचाने के लिए नया फॉर्मूला अपनाते हुए अलग-अलग स्थानों से तीन  अलग-अलग मामले दर्ज किए गए । पुलिस द्वारा कुल 650 पाव देशी शराब व बुलेरो, जीप व बाइक जब्त कर तीनों प्रकरणों में पृथक-पृथक कार्रवाई की गई है।
तीन को बनाया गया आरोपी - पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामलों मेंं गुरुकृपा पेट्रोल पंप के पास बुलेरो क्रमांक एमपी 20बीए 2031 से ब्रजेश राजपूत निवासी झारखंड से 5 पेटी देशी शराब, 1 कार्टन एवं बोरी में 68 सोडा की बॉटलें, 60 पानी की बॉटलें, महिन्द्रा जीप क्रमंाक एमपी 20 एफ 6819 के चालक  पुष्पेन्द्र रजक शहपुरा से 5 पेटियों में 250 पाव देशी शराब, 3 कार्टन्स में 44 सोडा की बॉटलें एवं 4 कार्टन्स में 48 पानी की बॉटलें एवं तीसरे प्रकरण में प्रमोद तिवारी निवासी शहपुरा से 3 कार्टन्स मेें 150 पाव देशी शराब जब्त कर पृथक-पृथक  धारा 188, 269, 270 एवं 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
एक ही व्यक्ति के नाम पर वाहन - सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों का परिवहन कार्यालय में दर्ज रजिस्ट्रेशन एक ही व्यक्ति के नाम पर है और सभी वाहन एक ही व्यक्ति के होने बताए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के मुताबिक सभी वाहन जार्ज डिसिल्वा वार्ड गोरखपुर निवासी किसी सुनील कुमार के नाम पर दर्ज हैं। 
जंगल में बन रही थी अवैध शराब- लॉकडाउन के दौरान खमरिया थाना क्षेत्र स्थित गधेरी सुरावाला एवं मेहगवां में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की और महुआ लाहन नष्ट किया।  वहाँ पर एक व्यक्ति को पकड़ा जो कि कच्ची शराब तैयार कर रहा था। पुलिस ने मौके से जरीकेनों में भरी अवैध शराब व 6 ड्रमों में भरा लाहन नष्ट किया है।

 

Created On :   12 April 2020 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story