परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में और सख्त होगी कार्रवाई - दीपक केसरकर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12 वीं और कक्षा 10 वीं की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के बढ़ते मामले के बाद राज्य सरकार सख्त हो गई है। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में अब और सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को केसरकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। इसके बाद केसरकर ने कहा कि राज्य बोर्ड की ओर से कक्षा 12 वीं और कक्षा 10 वीं की परीक्षा के लिए नकल मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत हर विद्यार्थियों को जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में अंदर जाने की अनुमति होती है। फिर भी कई विद्यार्थियों के पास मोबाइल फोन मिले हैं। ऐसे विद्यार्थियों को स्कूल से निकाल दिया गया है। लेकिन अब सरकार प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में और अधिक सख्त कार्रवाई करेगी। बीते शुक्रवार को कक्षा 12 वीं के गणित विषय का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला बुलढाणा और मुंबई में आया था।
Created On :   6 March 2023 9:36 PM IST