- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फीस न भरने पर मार्कशीट-टीसी नहीं...
फीस न भरने पर मार्कशीट-टीसी नहीं देने वाले कॉलेजों के खिलाफ होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि फीस प्रलंबित होने के कारण विद्यार्थियों को दस्तावेज उपलब्ध कराने में आनाकानी करने वाले महाविद्यार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों को दस्तावेज प्रदान करने के लिए इनकार न करें। यदि विद्यार्थियों की ओर से महाविद्यालयों की शिकायत मिलेगी, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को सामंत ने मंत्रालय में विद्यार्थियों की प्रलंबित छात्रवृत्ति के संबंध में समीक्षा बैठक की। सामंत ने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण राज्य के विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों की ओर से छात्रवृत्ति और शैक्षणिक शुल्क नहीं मिल पा रहा है। इसलिए संबंधित विभाग इस तकनीकी समस्या को दूर करके विद्यार्थियों को पिछले दो साल का प्रलंबित छात्रवृत्ति उपलब्ध कराएं। इसके लिए सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग और अन्य संबंधित विभाग की सप्ताह में एक बार बैठक बुलाकर सभी छात्रवृत्ति की समीक्षा करे।
सामंत ने कहा कि कई विद्यार्थियों की ओर से छात्रवृत्ति मिलने में तकनीकी अड़चन होने की शिकायत मिल रही है। छात्रवृत्ति नहीं मिल पाने के कारण विद्यार्थी और शिक्षा संस्थानों को विभिन्न समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बैठक में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव विकासचंद्र रस्तोगी, सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव आभा शुक्ला, उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक धनराज माने, तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अभय वाघ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Created On :   2 Sept 2021 7:28 PM IST