तबादले के लिए दबाव डालने वाले पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर होगी कार्रवाई 

Action will be taken against PWD officers who press for transfer
तबादले के लिए दबाव डालने वाले पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर होगी कार्रवाई 
आदेश तबादले के लिए दबाव डालने वाले पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर होगी कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य (पीडब्ल्यूडी) मंत्री रवींद्र चव्हाण ने तबादले के लिए दबाव डालने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नए पदस्थापना पर पदस्थ नहीं हुए अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करके अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। मंगलवार को चव्हाण ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और कर्मचारियों के पदस्थापना को लेकर समीक्षा बैठक की। चव्हाण ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अनेक अधिकारी अपने पदस्थापना की जगह पर अभी तक पदस्थ नहीं हुए हैं। साथ ही कई अधिकारी अपनी सुविधा के अनुसार पदस्थापना के लिए विभिन्न प्रकार से दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं। मगर ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर किसी प्रकार की सहानुभूति न दिखाई जाए। जिन अधिकारियों ने अपने नए पदस्थापना अथवा पदोन्नति की जगह पर सेवाएं शुरू नहीं की हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करके अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। चव्हाण ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर पदस्थापना की जगह पर सेवाएं शुरू न किए जाने से विभाग के काम पूरा नहीं होते हैं। उनके काम का दबाव दूसरे अधिकारियों पर पड़ता है। 

सड़कों के गड्डों को पाटने के लिए मोबाइल एप 

बैठक के दौरान मंत्री चव्हाण के संज्ञान में आया कि सड़कों के गड्डों को पाटने के काम को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों टालमटोल कर रहे हैं। इस कारण जनता को बड़े पैमाने पर असुविधा हो रही है। इसके मद्देनजर चव्हाण ने सड़कों के गड्डों को तत्काल पाटने के लिए मोबाइल एप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गड्डा मुक्त सड़क बनाने के काम में तेजी लाइ जाए। अधूरे कामों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए। 
 

Created On :   20 Sept 2022 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story