सरेराह बीच चौराहे पर एक्टिवा सवारों ने व्यापारी की कार में चलाईं गोलियाँ

निशाना चूकने से बची जान, मौके पर पहुँची पुलिस जाँच में जुटी सरेराह बीच चौराहे पर एक्टिवा सवारों ने व्यापारी की कार में चलाईं गोलियाँ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित दीनदयाल चौक पर सोमवार की शाम करीब पौने 7 बजे एक व्यापारी की कार में एक्टिवा सवार बदमाशों ने दनादन दो गोलियाँ चला दीं। सरेराह बीच चौराहे पर हुई इस वारदात के कारण क्षेत्र में दहशत फैल गई और एक्टिवा सवार बदमाश तेजी से भाग िनकले। भीड़ ज्यादा होने के कारण बदमाश किस तरफ भागे यह स्पष्ट नहीं हो पाया, िजसको लेकर पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खँगालने शुरू कर िदए हैं। पुलिस के अनुसार दो गोलियाँ कार की ड्राइविंग साइड के काँच से चार इंच नीचे फँसी हुई मिली हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने 4 गोलियाँ चलाईं थीं, लेकिन शुक्र था उनका िनशाना चूक गया वरना कार चालक की जान को खतरा बन सकता था। हमले के पीछे प्रॉपर्टी के िववाद का कारण सामने आया है, िजसमें व्यापारी ने कुछ लोगों पर हमले का संदेह भी जताया है, जिसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
पीडि़त राजीव गांधी नगर माढ़ोताल िनवासी सोमेश ितवारी ने बताया िक सोमवार की शाम करीब पौने 7 बजे वह दीनदयाल चौक से घर जा रहा था। सोमेश अपनी नई सोनेट कार को खुद चला रहा था, जैसे ही दीनदयाल चौक को वह क्रॉस कर रहा था, तभी सफेद रंग की एक्टिवा पर दो नकाबपोश युवक उसकी कार के पास पहुँचे और पीछे बैठे युवक ने िपस्टल िनकालकर कार की तरफ फायरिंग कर दी। सोमेश के अनुसार कार का काँच बंद था, जिसके कारण बदमाशों का िनशाना चूक गया और काँच से चार इंच नीचे दो गोलियाँ लगीं। इसके बाद आरोपियों ने लगातार दो और गोलियाँ चलाईं और तेजी से भाग िनकले। सोमेश के अनुसार वह बुरी तरह घबरा गया था इसलिए वह सीधे थाने पहुँचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर हुआ हमला
सोमेश ने पुलिस को बताया िक सागर के देवरी में उसकी पुश्तैनी प्रॉपर्टी है, िजसको लेकर उसका कुछ रिश्तेदारों से पुराना िववाद चल रहा है। हाल ही में कोर्ट से उसके पक्ष में फैसला हुआ था, जिसके बाद उसने उक्त प्रॉपर्टी बेच दी। सोमेश ने कुछ लोगों पर हमले का संदेह जताते हुए उनके नाम पुलिस को बताएँ हैं। जिसको लेकर पुलिस जाँच कर रही है। िफलहाल सीसीटीवी कैमरों में वारदात के फुटेज मिलने के बाद सोमेश की िरपोर्ट पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
दो दिन से 10 लाख की िडमांड कर रहे थे बदमाश
सोमेश ने बताया िक दो िदन पूर्व उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक युवक ने धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की माँग की थी। सोमेश के अनुसार पहला कॉल आने के बाद उसने किसी के मजाक करने की बात समझी, लेकिन रविवार को दोबारा फोन आने पर उसने शाम को माढ़ोताल थाने पहुँचकर िशकायत की। पुलिस ने आवेदन लेकर जाँच करने की बात कहकर उसे लौटा िदया था। सोमेश ने फोन करने वाले का नंबर भी पुलिस को िदया है।

Created On :   21 Feb 2022 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story