बाथरुम में मिला अभिनेता अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा का शव, तीन दिन पहले हो गई थी मौत 

Actor Brahma Mishras body found in the bathroom, died three days ago
बाथरुम में मिला अभिनेता अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा का शव, तीन दिन पहले हो गई थी मौत 
मिर्जापुर के ललित की हुई मौत बाथरुम में मिला अभिनेता अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा का शव, तीन दिन पहले हो गई थी मौत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में ललित का किरदार निभाने वाले अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा का निधन हो गया है। मुंबई के वर्सोवा इलाके में घर के बाथरूम में 36 वर्षीय अभिनेता का शव मिला। दरअसल अभिनेता की मौत तीन दिन पहले ही हो चुकी थी लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब फ्लैट से लगातार आ रही बदबू के चलते पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। चाबी बनाने वाले की मदद से फ्लैट खोला गया तो उनका शव बाथरूम में पड़ा मिला। आशंका है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के चलते हुई है। फिलहाल ब्रह्मा का शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है जहां से रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 नवंबर को ब्रह्मा सीने में दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टर के पास गए थे। डॉक्टर ने दवा देने के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया था। ब्रह्मा चार सालों से इस किराए के घर में अकेले रहते थे। भोपाल में रहने वाले उनके भाई संदीप मिश्रा को पुलिस ने उनकी मौत की सूचना दे दी है। ब्रह्मा ने ‘दंगल’, माझी, केसरी, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘हवाई जादा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। ‘मिर्जापुर’ वेबसीरीज में उनके साथ काम कर चुके दिव्येंदु, श्रिया पिलगांवकर समेत बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों ने ब्रह्मा के निधन पर शोक जताया है। 

 

Created On :   2 Dec 2021 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story