अभिनेता कमाल खान को मिली जमानत, अक्षय कुमार को लेकर किया था आपत्तिजनक ट्वीट 

Actor Kamal Khan got bail, made objectionable tweet about Akshay Kumar
अभिनेता कमाल खान को मिली जमानत, अक्षय कुमार को लेकर किया था आपत्तिजनक ट्वीट 
अदालत अभिनेता कमाल खान को मिली जमानत, अक्षय कुमार को लेकर किया था आपत्तिजनक ट्वीट 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अदालत ने आपत्तिजनक ट्वीट करने और छेड़छाड के दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल खान को जमानत प्रदान की है। फिल्म अभिनेता खान दोनों मामले में न्यायिक हिरासत में थे। इसलिए खान ने कोर्ट में अधिवक्ता अशोक सरावगी के माध्यम से जमानत के लिए आवेदन किया था। जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए आरोपी खान को सशर्त जमानत प्रदान की है। अभिनेता के वकील के मुताबिक खान की गुरुवार को जेल से रिहाई होगी। अभिनेता खान ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार व फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था।

इसके अलावा अभिनेता खान को वर्सोवा पुलिस ने अभिनेत्री से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया था। अभिनेत्री ने साल 2019 में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि खान ने हिंदी फिल्म में मुख्य भूमिका देने का वादा कर उसके साथ छेड़छाड़ की थी। अभिनेत्री, गायिका और मॉडल के तौर पर काम करने वाली 27 वर्षीय शिकायतकर्ता के मुताबिक खान से उसकी मुलाकात साल 2017 में एक पार्टी के दौरान हुई थी। मुलाकात के दौरान खान ने खुद को फिल्म निर्माता बताया था। बातचीत के दौरान खान ने उसका नंबर ले लिया और बाद में उसके साथ मुलाकात के दौरान आपत्तिजक हरकत की थी। 

 

Created On :   7 Sept 2022 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story