अभिनेता महेश ठाकुर को लगा 5.43 करोड़ का चूना, अदालती कार्रवाई में राहत दिलाने के नाम पर ठगी

अभिनेता महेश ठाकुर को लगा 5.43 करोड़ का चूना, अदालती कार्रवाई में राहत दिलाने के नाम पर ठगी
फ्राड अभिनेता महेश ठाकुर को लगा 5.43 करोड़ का चूना, अदालती कार्रवाई में राहत दिलाने के नाम पर ठगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता महेश ठाकुर ने एक व्यक्ति के खिलाफ 5 करोड़ 43 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। अभिनेता का दावा है कि आरोपी ने पारिवारिक जमीन विवाद से जुड़े मामले में अदालत से राहत दिलाने के नाम पर उनसे यह पैसे ऐंठे हैं। आरोपी का नाम मयंक गोयल है। ठाकुर ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की है। सीनियर इंस्पेक्टर मनोहर धनवडे ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ठाकुर ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने जमीन विवाद में अदालत से राहत दिलाने का झांसा देकर उनसे वकील की फीस, कागजात बनाने और दूसरे कामों का हवाला देकर पैसे ले लिए। लेकिन बाद में अभिनेता को इस बात का एहसास हुआ कि आरोपी उनसे ठगी कर रहा है। बता दें कि अभिनेता ठाकुर कई फिल्मों, धारावाहिकों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। आशिकी2, हम साथ साथ हैं, जय हो, हमको दीवाना कर गए जैसी फिल्मों के अलावा तू-तू मैं-मै, ससुराल गेंदा फूल, शरारत जैसे धारावाहिकों में भी उन्होंने अपनी भूमिका से पहचान बनाई है। 

 

Created On :   21 Sept 2022 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story