ईडी की हिरासत में अभिनेता सचिन जोशी, जानिए - क्या है मामला

Actor Sachin Joshi in ED custody, know - what is the matter
ईडी की हिरासत में अभिनेता सचिन जोशी, जानिए - क्या है मामला
ईडी की हिरासत में अभिनेता सचिन जोशी, जानिए - क्या है मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिल्म अभिनेता सचिन जोशी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ईडी ने यह कार्रवाई ओमकार बिल्डर से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले को लेकर की है। ईडी ने पिछले माह झोपड़पट्टी पुनर्वास योजना से जुड़ी करोड़ो रुपए की आर्थिक गड़बड़ी को लेकर ओमकार बिल्डर के मालिक कमल गुप्ता व प्रबंध निदेशक बाबूलाल वर्मा को गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि ईडी इसी मामले को लेकर जोशी को हिरासत में ली है।  

इससे पहले अंधेरी निवासी पराग संघवी ने 58 करोड़ रुपए की रॉयल्टी के भुगतान के संबंध में अंधेरी पुलिस स्टेशन में जोशी के खिलाफ शिकायत की थी। अक्टूबर 2020 में ड्रग्स मामले में जोशी के  खिलाफ कार्रवाई हुई थी। जोशी जेएमजे समूह के मालिक जगदीश जोशी के बेटे हैं। 


 

Created On :   14 Feb 2021 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story