अभिनेता सोनू सूद ने हाईकोर्ट में कहा - दवा के लिए परेशान लोगों की मैंने की मदद 

Actor Sonu Sood said in High Court - I helped people who need medicine
अभिनेता सोनू सूद ने हाईकोर्ट में कहा - दवा के लिए परेशान लोगों की मैंने की मदद 
अभिनेता सोनू सूद ने हाईकोर्ट में कहा - दवा के लिए परेशान लोगों की मैंने की मदद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने बांबे हाईकोर्ट में आवेदन दायर कर कोविड के उपचार के लिए जरुरी दवा को संग्रहित व वितरण करने से जुड़े मामले में किसी तरह के अपराध से इंकार किया है। आवेदन में सूद ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ ऐसे लोगों की मदद की है जो दवा की कमी के चलते परेशान थे। हाईकोर्ट में कई जनहित याचिकाओ पर सुनवाई चल रही है जिसमें दावा किया गया है कि कोरोना के इलाज में कारगर रेमडेसिविर इंजेक्शन व दूसरी दवाए लोगों को नहीं मिल रही थी। लेकिन नेता व अभिनेताओं तक यह दवाए असानी से पहुच रही थी। यह कैसे हुआ इसकी जांच की जाए।

पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह इस बात का पता लगाए कि क्या कोरोना के इलाज के लिए जरुरी दवाओं का अवैध रुप से भंडारण किया गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच शुरु की थी। इसके बाद इस मामले में अभिनेता सोनू सूद व विधायक जिशान सिद्दिकी का नाम सामने आया था। प्रकरण को लेकर बीडीआर फाउंडेशन के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। क्योंकि सिद्दिकी ने इसी फाउंडेशन के मार्फत दवाए उपलब्ध कराई थी। राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी ने कहा कि सिद्दिकी ने केवल इस फाउंडेशन से दवाएं लेकर जरुरमंदों को दी थी। इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस दौरान कोर्ट के सामने मामले को लेकर रिपोर्ट भी पेश की गई। खंडपीठ ने कहा कि हम बुधवार को सूद के आवेदन पर सुनवाई करेंगे। सूद ने मामले से जुड़ी याचिकाओं में खुद को पक्षकार बनाने व हस्तक्षेप करने की इजाजत मांगी है। 


 

Created On :   29 Jun 2021 3:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story