हादसे की वजह से हुई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की मौत

Actor Sushant Singh Rajputs former manager Disha Salian died due to accident
हादसे की वजह से हुई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की मौत
सीबीआई की रिपोर्ट में खुलासा हादसे की वजह से हुई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत एक हादसे की वजह से हुई। नशे में लड़खड़ाने के चलते वे 14वीं मंजिल से नीचे गिर पड़ीं थीं। दिशा की मौत के मामले की जांच के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) इस नतीजे पर पहुंची है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई ने साथ में  इस मामले की भी छानबीन की थी क्योंकि कुछ लोगों का आरोप था कि सालियान और सुशांत की मौत का संबंध है। बता दें कि 28 वर्षीय सालियान की 8-9 जून 2020 की दरमियानी रात इमारत से गिरने के चलते मौत हुई थी जबकि इसके 5 दिन बाद ही 14 जून को सुशांत अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। भाजपा नेता और विधायक नितेश राणे ने आरोप लगाया था कि सालियान और सुशांत की मौत का आपस में संबंध है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भी मौत को सीबीआई आत्महत्या मानकर ही चल रही है और फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि क्या किसी ने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया है।दिशा सालियान मामले में सबूतों की जांच और गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद सीबीआई को किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। सालियान जन्मदिन की पार्टी के दौरान मालाड इलाके में स्थित गैलेक्सी रीजेंट इमारत की 14वीं मंजिल से गिर गईं थीं। सीबीआई ने शरीर पर लगे चोट के निशान के आधार पर भी जांचने की कोशिश की कि क्या सालियान को धक्का दिया गया था लेकिन ऐसे कोई सबूत नहीं मिले। साथ ही सालियान ने एक दो बार सुशांत से साथ चैटिंग की थी लेकिन दोनों के बीच सिर्फ ब्रैंडिंग को लेकर बातचीत हुई थी। सालियान की मौत के बाद सुशांत ने इससे जुड़ी खबरों के लिए गूगल सर्च किया था लेकिन दोनों की मौत का एक दूसरे से कोई संबंध नजर नहीं आया। राणे ने आरोप लगाया था कि सालियान के साथ दुर्व्यवहार हुआ था और उसने सुशांत से मदद मांगी थी। दोनों की मौत के पीछे बड़ी राजनीतिक साजिश है। मामले में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे का नाम भी जोड़ा गया था। 

 

Created On :   23 Nov 2022 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story