- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एनसीबी ऑफिस नहीं पहुंची अभिनेत्री...
एनसीबी ऑफिस नहीं पहुंची अभिनेत्री अनन्या पांडे, निजी व्यस्तता का दिया हवाला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में अभिनेत्री अनन्या पांडे सोमवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने पेश नहीं हुईं। अनन्या ने जांच एजेंसी को भेजे अपने संदेश में पहले से तय कार्यक्रम के चलते निजी व्यस्तता का हवाला देते हुए पेशी के लिए किसी और दिन बुलाने का आग्रह किया था। जांच एजेंसी ने इसे स्वीकार कर लिया और अभिनेत्री को किसी और दिन आने के लिए समन भेजा है। फिलहाल साफ नहीं है कि अनन्या को पूछताछ के लिए कब हाजिर होना है। एनसीबी इससे पहले गुरूवार और शुक्रवार को अनन्या से 6 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कर चुकी है। समीर वानखेड़े ने पूछताछ के लिए निर्धारित समय से देरी से पहुंचने पर अनन्या को फटकार भी लगाई थी और उन्हें तय समय पर हाजिर रहने को कहा था। बता दें कि क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की वाट्सएप चैट की जांच के दौरान अनन्या से उसके ड्रग चैट का खुलासा हुआ था। संकेत मिले थे कि अभिनेत्री ने आर्यन को कम से कम तीन बार ड्रग्स हासिल करने में मदद की। एनसीबी ने अनन्या के दो मोबाइल, लैपटॉप जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। इसके अलावा अभिनेत्री के वित्तीय लेनदेन भी संदेह के घेरे में हैं। जांच एजेंसी को शक है कि कुछ भुगतान ड्रग्स के लिए किए गए हैं। इसके अलावा मामले में गिरफ्तार किए गए 20 आरोपियों के बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं। मामले में गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद है।
Created On :   25 Oct 2021 7:18 PM IST