शिल्पा-रिचर्ड गेर चुंबन मामले में अभिनेत्री को मिली राहत

Actress gets relief in Shilpa-Richard Gere kissing case
शिल्पा-रिचर्ड गेर चुंबन मामले में अभिनेत्री को मिली राहत
अदालत शिल्पा-रिचर्ड गेर चुंबन मामले में अभिनेत्री को मिली राहत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को साल 2007 में दर्ज उस मामले में राहत मिल गई है जिसमें राजस्थान में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता रिचर्ड गेरे ने मंच पर उनका चुंबन लिया था। मामले में शिल्पा के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट केतकी चव्हाण ने अभिनेत्री को बरी करते हुए कहा है कि वे असल में इस मामले में पीड़ित हैं। पुलिस द्वारा पेश किए गए सबूतों पर विचार के बाद मजिस्ट्रेट ने कहा कि मामले में आरोप निराधार है इसलिए उन्हें आरोपों से मुक्त किया जाता है। साथ ही शिल्पा शेट्टी ने घटना के तुरंत बाद अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी। शिल्पा एड्स के प्रति जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं जहां गेरे ने उन्हें मंच पर ही किस कर लिया था। इस मामले में काफी विवाद हुआ था। राजस्थान और गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज की गई थी। एक अदालत ने शिल्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया था। शिल्पा शेट्टी ने दोनों मामलों की सुनवाई मुंबई में स्थानांतरित करने की मांग की थी जिसे सुप्रीमकोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद शिल्पा ने सबूतों पर विचार के बाद बरी किए जाने की याचिका दाखिल की थी। याचिका में शिल्पा ने कहा कि उन पर सिर्फ यह आरोप है कि जब सह आरोपी रिचर्ड गेरे उन्हें किस कर रहे थे उन्होंने विरोध नहीं किया। लेकिन सिर्फ इस आधार पर उन्हें साजिशकर्ता या अपराधी नहीं बनाया जा सकता।  

Created On :   25 Jan 2022 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story