- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अभिनेत्री करीना कपूर-अमृता अरोड़ा...
अभिनेत्री करीना कपूर-अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोडा करोना संक्रमित पाई गई हैं। फिलहाल दोनों को होम क्वारेंटाईन में रखा गया है। मुंबई महानगरपालिका से मिली जानकारी के अनुसार दोनों अभिनेत्रियों में कोरोने के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर बीएमसी ने इन कमरे सील कर दिए हैं। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि इनके सम्पर्क में आए 30 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई है, इसकी रिपोर्ट मंगलवार तक आएगी। काकानी ने बताया कि 11 दिसंबर को कोरोना टेस्ट कराया। 12 दिसंबर को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद बीएमसी की टीम ने इनके घर जाकर इनकी जांच की और दोनों होम क्वारेंटाईन कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके घर में अलग से क्वारेंटाईन की व्यवस्था है इसलिए उनके कमरे को सील कर दिया गया है। उनके बच्चों को अलग रखा गया है। बीएमसी ने करीना व अमृता के संपर्क में आए लोगों से आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की अपील की है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि करीना ने 7 दिसंबर को पार्टी की थी जिसमें कई अभिनेता व अभिनेत्री शामिल हुए थे। दोनों अभिनेत्रियों ने बताया कि वह अन्य कई पार्टियों में भी शिरकत कर चुकी हैं। इसलिए आनेवाले दिनों में कई और सेलिब्रिटी के पॉजिटिव होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
Created On :   13 Dec 2021 6:35 PM IST