- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अभिनेत्री केतकी चितले को 14 दिनों...
अभिनेत्री केतकी चितले को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
डि़जिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार अभिनेत्री केतकी चितले को बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके बाद इसी मामले में मुंबई की गोरेगांव ने केतकी को हिरासत में लेने की अर्जी दी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। लेकिन केतकी को जेजे अस्पताल से मेडिकल कराकर लाने में देरी हुई जिसके चलते गोरेगांव पुलिस अभिनेत्री को हिरासत में नहीं ले सकी और उन्हें ठाणे सेंट्रल जेल भेज दिया गया। मुंबई पुलिस गुरूवार को चिलते को हिरासत में लेगी। वहीं न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद चितले ने जमानत की अर्जी दायर की जिस पर दोपहर के बाद सुनवाई हुई लेकिन कोर्ट ने उन्हें मामले में तुरंत राहत नहीं दी और कहा कि मामले में जांच अधिकारी और सरकारी वकील का पक्ष जानने के बाद अदालत फैसला देगी। कोर्ट में पेशी के दौरान ठाणे पुलिस ने चितले की और हिरासत की मांग नहीं की जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके बाद मुंबई की गोरेगांव और पुणे की देहूरोड पुलिस ने चितले को हिरासत में लेने की अर्जी दाखिल की। बता दें कि इस मामले में केतकी के खिलाफ राज्य में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
वकील नितिन भावे कौन खोज रही पुलिस
अभिनेत्री केतकी चिलते ने सोशल मीडिया पर जिस वकील नितिन भावे की कविता पोस्ट की है वह कौन है ठाणे पुलिस इसका पता लगा रही है। पूछताछ में चिलते ने कहा कि वह भावे को नहीं जानतीं। भावे की पहचान के लिए साइबर पुलिस की मदद ली जा रही है। बता दें कि कविता काफी पुरानी है और कुछ सालों से सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है। वहीं मोबाइल की जांच में पता चला है कि चितले ने एसएमएस डिलीट कर दिया है। वे ह्वाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करतीं। पुलिस को शक है कि किसी ने एसएमएस के जरिए कविता चितले को भेजी जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया। एसएमएस किसने भेजा इसकी जांच के लिए चितले का मोबाइल फारेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
निखिल भामरे ठाणे पुलिस की हिरासत में
शरद पवार के खिलाफ ही आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में ठाणे पुलिस ने निखिल भामरे नाम के युवक को हिरासत में लिया है। इससे पहले भामरे को नाशिक पुलिस ने गिरफ्तार किया था। भामरे ने फर्जी नाम बागलाणकर का इस्तेमाल करते हुए पवार के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट किया था। उसने लिखा था कि ‘बारामती के गांधी के लिए बारामती के नाथूराम गोडसे को तैयार करने का समय आ गया है।’ गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाण ने उसके खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। भामरे को गुरूवार को ठाणे की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Created On :   18 May 2022 9:10 PM IST