- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मां जमीन...
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मां जमीन सौदे के मामले में हुई ठगी की शिकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी जमीन के एक सौदे में ठगी का शिकार हो गईं हैं। उन्होंने 1.6 करोड़ रुपए के ठगी के मामले में मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शेट्टी का दावा है कि सुधाकर घारे नाम के आरोपी ने फर्जी कागजात के आधार पर दूसरे की जमीन अपनी बता कर उन्हें बेच दी। बाद में मामले के खुलासे के बाद उसने खुद को एक नेता का करीबी बताते हुए पैसे वापस देने से इनकार कर दिया और धमकाने लगा। सुनंदा ने मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाया और अदालत के निर्देश पर जुहू पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में सुनंदा ने पुलिस को बताया है कि मामला मई 2019 से फरवरी 2020 के बीच का है। रायगढ के कर्जत इलाके में उन्होंने घारे से एक करोड़ 60 लाख रुपए में चार हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। लेकिन बाद में उन्हें जानकारी मिली कि घारे ने जमीन से जुड़े फर्जी कागजात तैयार किए थे।
सुनंदा ने पैसे वापस मांगे तो घारे ने इससे इनकार कर दिया और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। उसने सुनंदा से कहा कि वे जाकर अदालत में मामला दाखिल करें। इसके बाद सुनंदा ने अंधेरी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने घारे के खिलाफ ठगी और जालसाजी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि पति राज कुंद्रा की पोर्न ऐप रैकेट मामले में गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों सुर्खियों में हैं। पोर्न रैकेट मामले में एक अभिनेत्री की शिकायत पर मालवणी पुलिस ने धमकाकर अश्लील फिल्म में काम करने के आरोप में कुंद्रा के कंपनी के निर्माताओं और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले को आगे की जांच के लिए अपराध शाखा की प्रापर्टी सेल को सौंप दिया गया है।
Created On :   29 July 2021 7:14 PM IST