चाहे जो हो जाए लेफ्ट टर्न किसी भी सूरत में ब्लॉक नहीं होने चाहिए

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
चाहे जो हो जाए लेफ्ट टर्न किसी भी सूरत में ब्लॉक नहीं होने चाहिए

डिजिटज डेस्क, जबलपुर। शहर के लेफ्ट टर्न के बहुत बुरे हाल हैं। लेफ्ट टर्न पर अतिक्रमणकारी काबिज हैं। जिससे शहर में जाम के हालात निर्मित होते हैं। किसी भी सूरत में लेफ्ट टर्न ब्लॉक नहीं होने चाहिए और जहां-जहां लेफ्ट टर्न पर कब्जेधारी मौजूद हैं, उन्हें तुरंत हटवाओ। ये आदेश एडीशनल कलेक्टर वीपी द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी हुए। 

भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो- बैठक में चर्चा हुई कि अमखेरा रोड पर वाहन दुर्घटनाएं बहुत हो रही हैं, इसकी वजह उक्त मार्ग पर भारी वाहनों की जमकर धमाचौकड़ी मचना है। इसलिए यहाँँ वाहनों का प्रवेश  पूर्णत: प्रतिबंध होना चाहिए। इसके लिए नगर निगम व यातायात पुलिस के अधिकारियों को व्यवस्था करने निर्देशित किया गया।  
00 सिर्फ दिखावा न बनें रहे ऑटो स्टैण्ड- शहर के हर चौराहे व तिराहे पर ऑटो स्टैण्ड बनाये जाने हैं। 10 चौराहों पर तो स्टैण्ड बन भी चुके हैं, लेकिन यहाँ ऑटो खड़े नजर नहीं आते, अलबत्ता ये स्थान दो पहिया और चार पहिया पार्किंग स्थलों में तब्दील हो चुके हैं। बैठक में तय हुआ कि जहाँ ऑटो स्टैण्ड नहीं हैं वहाँ स्टैण्ड बनाने स्थान चिन्हित किये जाएँ और ऑटो स्टैण्ड बनने के बाद वहाँ की देखरेख की जाए ताकि वे स्थान पार्किंग में तब्दील न हो पाएँ। 

ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटनाएँ रोकने प्रयास किए जाएं :

इसी तरह शहर के कुछ ब्लैक स्पॉट्स अब भी कुख्यात बने हुए हैं। इन स्थानों को चिन्हित कर उन्हें ट्रैफिक इंजीनियरिंग के हिसाब से विकसित करने कहा गया, ताकि यहाँ होने वालीं दुर्घटनाओं पर लगाम कसी जा सके। 

आईटीएमएस से ज्यादा से ज्यादा चालान भेजो : 

चौराहों तिराहों पर लगे इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम(आईटीएमएस)के जरिए अधिक से अधिक चालान लोगों के घर भेजने की बात हुई, साथ ही चालान की राशि जमा हो इस पर भी ध्यान देने कहा गया है। ताकि लोग मजबूरी में ही सही लेकिन ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करें। 

सड़क पर घायलों की मदद करने प्रोत्साहित करें : 

लोग दिनों दिन संवेदनहीन होते जा रहे हैं, सड़क पर घायल या फिर पीडि़त व्यक्ति की मदद करना तो दूर कई बार तो कुछ लोग देखते भी नहीं हैं ऐसा न हो और लोग पीडि़तों की मदद करें, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। सहायता करने वाले गुड सेमेरिटन के संबंध में भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना में समाहित निर्देशों का पालन होना चाहिए। बैठक में आरटीओ संतोष पॉल, डीएसपी ट्रैफिक मयंक चौहान व स्मार्ट सिटी से सचिन विश्वकर्मा मौजूद रहे। 

Created On :   15 Jun 2019 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story