- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महावितरण को महाजेनको और अदानी से...
महावितरण को महाजेनको और अदानी से उपलब्ध होगी अतिरिक्त बिजली
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोयले की कमी के चलते जारी लोडशेडिंग के बीच महावितरण को अतिरिक्त बिजली उपलब्ध होने की उम्मीद है। शुक्रवार को महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (महाजेनको) और अदानी पॉवर कंपनी ने महावितरण को ज्यादा बिजली उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। इससे महाजेनको की तरफ से महावितरण को अब 6 हजार 800 मेगावाट के बजाय 7 हजार 500 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराई आएगी। वहीं अदानी पॉवर कंपनी ने शुक्रवार से बिजली आपूर्ति 1 हजार 700 मेगावाट से बढ़ाकर 2 हजार 250 मेगावाट कर दिया है। अदानी पॉवर कंपनी शुक्रवार मध्यरात से बिजली आपूर्ति में और इजाफा करके 3 हजार 11 मेगावाट तक विद्युत उपलब्ध कराएगी। महावितरण ने कहा कि बिजली की उपलब्धता और आपूर्ति के बीच का अंतर में कमी होने के बाद चरण बद्ध तरीके से लोडशेडिंग कम की जाएगी। महावितरण की ओर से राज्य में 2 करोड़ 80 लाख ग्राहकों को सार्वजनिक और निजी कंपनियों से बिजली खरीदी की जाती है। मुंबई को छोड़कर महावितरण के शेष कार्यक्षेत्र में हर दिन 24 हजार 500 से 25 हजार मेगावाट बिजली की अभूतपूर्व मांग रही है। लेकिन कोयले की कमी और अन्य तकनीकी कारणों से हर दिन 2 हजार 300 से 2 हजार 500 से मेगावाट बिजली की कमी पैदा हो गई है।
छह किस्तों में ग्राहक भर सकेंगे सिक्योरिटी डिपॉजिट
बिजली ग्राहकों को अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट छह मासिक किस्तों में भरने की सुविधा दी गई है। महावितरण के अनुसार ग्राहकों को किस्तों में सिक्योरिटी डिपॉजिट भरने के बारे में बिल पर जानकारी दी गई है। महावितरण ने कहा कि महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग के विद्युत आपूर्ति संहिता के नियमों के अनुसार ग्राहकों से सिक्योरिटी डिपॉजिट वसूला जा रहा है।
Created On :   22 April 2022 6:43 PM IST