- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- एडीजीपी ने किया सिविल लाइन थाने का...
एडीजीपी ने किया सिविल लाइन थाने का निरीक्षण, दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क,सतना। कार्यकुशलता के लिए पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से तारीफ पाने वाले सिविल लाइन थाने के सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल मिश्रा अबकी दफा अपनी रौबदार मूछों के लिए तारीफ के साथ-साथ इनाम के भी हकदार बन गए। सोमवार को औचक निरीक्षण पर सतना आए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव जब परेड की सलामी लेकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर रहे थे, तब उनकी नजर एएसआई मिश्रा पर गई, तो कड़क वर्दी के साथ रोबीली मूछों की तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने एएसआई को नकद इनाम से पुरस्कृत करने का ऐलान भी लगे हाथ कर दिया।
संवेदनशीलता के साथ करें ड्यूटी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव ने सोमवार को सिविल लाइन थाने पहुंचकर 3 घंटे तक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने के परेड की सलामी लेने के बाद उन्होंने थाना भवन और परिसर का भ्रमण कर सफाई के लिए सराहना की, फिर अपराध समीक्षा कर कार्रवाइयों पर संतुष्टि जताते हुए गंभीर और लंबित प्रकरणों के निराकरण पर जोर दिया। एडीजीपी ने आमजन और पीडि़तों के साथ अच्छा व्यवहार करने और महिलाओं, बच्चियों से संबंधित मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की बात कही। सीसीटीएनएस का कामकाज करने वाली महिला आरक्षक से रूबरू होकर सहूलियत और समस्याओं के बारे में सवाल-जवाब किए। निरीक्षण के अंत में दरबार लगाकर थाना स्टाफ से कार्यक्षेत्र और व्यक्तिगत परेशानियों के संबंध में चर्चा कर यथासंभव समाधान किया। एडीजीपी ने सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान और सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी के कामकाज की भी सराहना कर इनाम दिया है। इससे पूर्व सतना पहुंचने पर एसपी आशुतोष गुप्ता ने उनका स्वागत कर जिले की कानून व्यवस्था से अवगत कराया।
18 साल के रिकार्डो के रख-रखाव पर थपथपाई पीठ, दिया इनाम
एडीजीपी श्री राव ने निरीक्षण के दौरान थाने के रिकार्ड रूम का मुआयना कर वर्ष 2004 से अक्टूबर 2022 के दस्तावेजों और केस डायरियों को देखते हुए उनके रख-रखाव पर प्रसन्नता जताई। इतना ही नहीं इस कार्य को जिम्मेदारी के साथ करने के लिए सहायक उप निरीक्षक रोहिणी प्रसाद वर्मा, प्रधान आरक्षक शंकर दयाल मिश्रा और लालदेव सिंह की पीठ थपथपाते हुए इनाम देने की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि सिविल लाइन थाने के रिकार्ड रूम में 18 वर्षो के दौरान दर्ज अलग-अलग अपराधों के आवश्यक कागजात सुरक्षित रखे गए हैं। समय-समय पर विभागीय एवं न्यायालयीन कार्यो में जरूरत पडऩे पर ये रिकार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं।
Created On :   15 Nov 2022 4:12 PM IST












