आदित्य को बचपन से खोके के साथ खेलने की आदत- केसरकर 

Aditya has a habit of playing with Khoke since childhood - Kesarkar
आदित्य को बचपन से खोके के साथ खेलने की आदत- केसरकर 
ठाकरे पर हमला आदित्य को बचपन से खोके के साथ खेलने की आदत- केसरकर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक आदित्य ठाकरे पर हमला बोला है। रविवार को कोल्हापुर में केसरकर ने कहा कि आदित्य किसको खोके-खोके कहते हैं? हमें खोके से खेलने की आदत नहीं है बल्कि आदित्य को तो बचपन से ही खोके के साथ खेलने की आदत है। केसरकर ने कहा कि शिवसेना में हुई बगावत के बाद हम लोगों ने शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन को तोड़ने का आग्रह किया था। लेकिन उलटे उद्धव ने हम लोगों से अपने यहां से चले जाने के लिए कह दिया। अब उद्धव जनता को भ्रमित कर रहे हैं। केसरकर ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने दिल्ली में कबूल किया था कि उन्होंने राकांपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चूक की है। उद्धव ने प्रधानमंत्री को राकांपा और कांग्रेस से अलग होने का आश्वासन दिया था। लेकिन दिल्ली से महाराष्ट्र में लौटने के बाद उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। केसरकर ने कहा कि उद्धव को कांग्रेस और राकांपा ने फंसाया है। उन्होंने हिंदुत्व का विचार को छोड़ दिया है। यदि उद्धव हम लोगों को आशीर्वाद देते तो ज्यादा अच्छा होता। दूसरी तरफ केसरकर के उद्धव को लेकर किए दावे पर आदित्य ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि केसरकर ने बगावत के कारणों के बारे में कितने बार बयान बदले हैं। इसलिए उनके बयानों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। 
 

Created On :   19 March 2023 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story