- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ब्रेबॉर्न स्टेडियम के इस्तेमाल के...
ब्रेबॉर्न स्टेडियम के इस्तेमाल के राऊत के सुझाव को आदित्य ने ठुकराया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत के कोरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए ब्रेबॉर्न स्टेडियम को कब्जे में लेने के सुझाव को पार्टी नेता प्रदेश के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने ठुकरा दिया है। रविवार को राऊत ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी संसाधनों को उपयोग करने की आवश्यकता है। राऊत ने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम को कोरेंटाइन सेंटर के रूप में बदलने का फैसला अच्छा है। मेरा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय को सुझाव है कि क्यों न ब्रेबॉर्न स्टेडियम का उपयोग भी इस काम के लिए किया जाए। इस स्टेडियम में सुविधाएं हैं। राउत ने अपने ट्वीट को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और आदित्य को भी टैग किया था। इसके जवाब में आदित्य ने कहा कि संजयजी, हम स्टेडियम के मैदान अथवा खेल के मैदानों को उपयोग में नहीं ले सकते हैं। क्योंकि मैदानों की जमीन मिट्टी की होती है। इस कारण मॉनसून के दौरान इस्तेमाल योग्य नहीं है। अगर मॉनसून नहीं होता, तो यह काफी उपयोगी होता।
आदित्य ने कहा कि कोरेंटाइन सेंटर के लिए ठोस या कंक्रीट की जमीन वाला खुल स्थान इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसके बाद राऊत ने ट्वीट करके कहा कि ब्रेबॉर्न स्टेडियम के खेल के मैदान में अस्पताल नहीं बनाने की आदित्य की भूमिका उचित है। वानखेड़े स्टेडियम के इस्तेमाल में लाने की खबरें थीं। वानखेड़े स्टेडियम उपयोग में है और ब्रेबॉर्न स्टेडियम खाली। इसलिए मैंने कहा था। फिर आगे राऊत ने कहा कि मैदान बचाए जाने चाहिए। आदित्य के ट्वीट से साफ है कि आवश्यकता के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम के केवल परिसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पहले मुंबई मनपा ने वानखेड़े स्टेडियम को कुछ परिसर को सौंपने के लिए निर्देश दिया था। इसके बाद भाजपा के पूर्व विधायक राज पुरोहित ने मुंबई मनपा आयुक्त आई एस चहल को पत्र लिखकर वानखेड़े स्टेडियम का इस्तेमाल कोरोना जांच केंद्र, कोरेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर बनाने को लेकर कड़ा विरोध किया था। पुरोहित ने कहा है कि वानखेड़े स्टेडियम के पास आवासीय इलाका है और कई कंपनियों के कार्यालय है। यहां के निवासियों और व्यवसायियों में कोरोना का संक्रमण फैलने का डर है। इसलिए मेरा कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए वानखेड़े स्टेडियम का इस्तेमाल करने का सख्त विरोध है।
सरकार के काम से पवार समाधान - राऊत
राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए कामों से समाधान है। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। राऊत ने कहा कि मेरी पवार से अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। पवार सरकार के काम से समाधान हैं। लॉकडाउन के कारण जनता के त्रस्त होने से वह चिंतित हैं। राज्य को संभालने के लिए उनकी धड़पड़ अद्भुत है।
Created On :   17 May 2020 7:27 PM IST