शिवसेना में आदित्य को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी !

Aditya thakre may be get big responsibility in the Shiv Sena!
शिवसेना में आदित्य को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी !
शिवसेना में आदित्य को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी !

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिवसेना पक्ष प्रमुख पद पर उद्धव ठाकरे को दोबारा चुना जाएगा। बैठक में उद्धव के बेटे व युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देने की घोषणा हो सकती है। शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे की जयंती पर 23 जनवरी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। वरली के सरदार पटेल स्टेडियम में होने वाली बैठक में पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं के अलावा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि पिछले समय से आदित्य ठाकरे ने राजनीति में अपनी सक्रीयता तेज कर दी है। उन्बहो


शिवसेना प्रमुख पद पर दोबारा चुने जाएंगे उद्धव ठाकरे  

रविवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत ने बताया कि बैठक में उद्धव को पक्ष प्रमुख पद पर दोबारा चयन किया जाएगा। राऊत ने कहा कि उद्धव ही पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। वे अनंतकाल तक इस पद पर बने रहेंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार बैठक में पक्ष प्रमुख पद पर उद्धव को दोबारा चुने जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। राऊत ने कहा कि युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ने बहुत ही कम उम्र में जिम्मेदारी संभाली है। हम लोग उन्हें आज भी नेता मानते हैं। हमारे लिए आदित्य की पार्टी में जगह और भूमिका दोनों महत्वपूर्ण है।      


शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 23 को 

हर पांच साल में एक बार शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होती है। इस बार की बैठक में पार्टी के सभी मंत्री, विधायक, सांसद, नेता, उपनेता, सचिव, जिला संपर्क प्रमुख, जिला प्रमुख समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे। 


पार्टी से जुड़ी कुछ जानकारियां 

शिवसेना भारत का एक क्षेत्रीय राजनैतिक दल है। जो महाराष्ट्र में सक्रिय है। इसकी स्थापना 19 जून 1966 को राजनीतिक और कार्टूनिस्ट बाबासाहेब ठाकरे ने की थी। वर्तमान समय में शिवसेना बीजेपी का सहियोगी दल है। पिछले कुछ दशकों से मुंबई की महानगरपालिका पर शिवसेना का ही राज है।

Created On :   21 Jan 2018 8:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story