राहुल गांधी से गले मिलने वाले आदित्य को गौमूत्र से स्नान कराए शिवसैनिक

Aditya, who hugged Rahul Gandhi, was bathed in cow urine by Shiv Sainiks
राहुल गांधी से गले मिलने वाले आदित्य को गौमूत्र से स्नान कराए शिवसैनिक
नाराज हुआ शिंदे गुट राहुल गांधी से गले मिलने वाले आदित्य को गौमूत्र से स्नान कराए शिवसैनिक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की पुण्य तिथि कि पूर्व संध्या पर उनके शिवाजी पार्क स्थित स्मृति स्थल से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लौटने के बाद उद्धव गुट के शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा उस स्थान को गौमूत्र से शुद्ध करने पर शिंदे गुट व भाजपा के मंत्रियों-नेताओं के कड़ी नाराजगी जताई है। इन नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से गले मिलने वाले आदित्य ठाकरे को पहले गौमूत्र से नहलाओ। बाला साहेबांची शिवसेना" और भाजपा के मंत्रियों और नेताओं ने कहा कि चूंकि आदित्य एक ऐसे गांधी से मिले थे जो स्वतंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर की आलोचना करते रहे हैं, इसलिए उन्हें ‘गोमूत्र स्नान’ कराया जाना चाहिए। शिंदे गुट के मंत्री दीपक केसरकर, प्रवक्ता शीतल म्हात्रे, भाजपा के केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे और अन्य पूर्व मंत्री ने भी ठाकरे जूनियर को ‘गोमूत्र’ से स्नान कराने की मांग की।  इसे‘बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा की हार’ करार देते हुए, दानवे ने तीखे ढंग से पूछा कि क्या आदित्य को यह एहसास नहीं था कि वह उन लोगों के साथ जा रहे हैं जो वीर सावरकर को गाली दे रहे हैं और दावा किया कि उन्हें बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद नहीं मिलेगा। केसरकर और म्हात्रे ने भी आदित्य को ‘शुद्ध’ करने और उन्हें गोमूत्र से साफ करने की मांग की क्योंकि वह गांधी के साथ आए थे, उन्हें गले लगाया था और पिछले सप्ताह राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया था।दरअसल यह मामला तब बढ़ा जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा बालासाहेब ठाकरे की 10वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि देकर लौटने के तुरंत बाद, कुछ स्थानीय सैनिक (उद्धव गुट) कथित तौर पर वहां गए और स्मृति स्थल को ‘शुद्ध’ करने के लिए गोमूत्र छिड़का, इससे शिंदे गुट के नेता नाराज हो गए और गुरुवार को उद्धव गुट पर जमकर हमला बोला। वहीं उद्धव गुट के प्रवक्ता-सांसद अरविंद सावंतने कार्रवाई को सही ठहराने का प्रयास किया, यह संकेत देते हुए कि यह आवश्यक था क्योंकि ‘गद्दार’ (देशद्रोही) वहां गए थे। 
 

Created On :   17 Nov 2022 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story