सोशल मीडिया पर कफ्र्यू की अफवाह फैलाने पर एडमिन, पोस्टकर्ता पर एफआईआर

Admin on FIR, poster on spreading rumors of curfew on social media
 सोशल मीडिया पर कफ्र्यू की अफवाह फैलाने पर एडमिन, पोस्टकर्ता पर एफआईआर
 सोशल मीडिया पर कफ्र्यू की अफवाह फैलाने पर एडमिन, पोस्टकर्ता पर एफआईआर

डिजिटल डेस्क उमरिया । सोशल मीडिया में लॉकडाउन व कोरोना के संबंध में भ्रामक जानकारी वायरल करना दो लोगों को भारी पड़ गया। पुलिस ने अफवाह को संज्ञान में लेते हुए  पोस्टकर्ता सदस्य व ग्रुप एडमिन के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना आरंभ कर दी गई है। कोतवाली पुलिस के अनुसार एडमिन हेमंत बर्मन ने न्यूज संबंधित एक वाट्सअप ग्रुप बनाकर 6 अगस्त को कफ्र्यू संबंधित एक पोस्ट डाली थी। इसमे उमरिया से कोरोना मरीज भागने का जिक्र करते हुए अनूपपुर में कफ्र्यू के संबंध में लिखा हुआ था। पुलिस ने जांच पड़ताल करने पर उक्त जानकारी भ्रामक पाई। क्योंकि 6 अगस्त तक उमरिया में कोरोना मरीज की संख्या कुल 6 थी। अनूपपुर में भी कफ्यू की बात भी गलत थी। उक्त संदेश को पुलिस ने अफवाह पाते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से अनुचित पाया। लिहाजा उन्होंने एडमिन हेमंत बर्मन व पोस्टकर्ता के विरुद्ध अपराध कायम कर दिया है। साथ ही आम नागरिकों से अपील भी की है कि कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से बचने में प्रशासन का सहयोग करें। ऐसी गलत व झूठी जानकारी को पोस्ट करने से पहले एक बार प्रमाणिकता जरूर परख लें। ताकि शहर की शांति व्यवस्था में बाधा न बने। इस मामले में शहडोल कोतवाली पुलिस ने भी समर बहादुर नाम के व्यक्ति के खिलाफ धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन के तहत धारा 188 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया है।
 

Created On :   10 Aug 2020 10:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story