- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रशासनिक अधिकारियों ने चुनावी...
प्रशासनिक अधिकारियों ने चुनावी तैयारियां का लिया जायजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियां अब तेजी से शुरू हो चुकी हैं और इनमें किसी प्रकार की कोई खामी न रहे यह देखने कलेक्टर से लेकर अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। शनिवार को जहां कलेक्टर ने रिर्टनिंग अधिकारी कक्ष का निरीक्षण िकया तो बाकी अधिकारियों में कोई पनागर गया तो किसी ने सिहोरा का निरीक्षण िकया। ईव्हीएम कहां रखी जाएगी से लेकर मतदान कहां होगा यह तक तय िकया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने कलेक्टर कार्यालय स्थित रिटर्निंग अधिकारी कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाम निर्देशन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया का जायजा लिया। मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम रांझी ऋषभ जैन भी मौजूद थे। अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने सिहोरा में जनपद पंचायत क्षेत्र में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन तथा नगर पालिका सिहोरा के निर्वाचन की सभी व्यवस्थायें देखीं। वहीं अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह ने जनपद पंचायत पनागर में पंच-सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य तथा नगर पालिका पनागर के निर्वाचन के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी नम:शिवाय अरजरिया ने कुंडम का दौरा कर जनपद पंचायत कुंडम में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की चल रही प्रक्रिया तथा मतदान दलों के गठन प्रशिक्षण, मतदान सामग्री के वितरण एवं वापसी तथा निर्वाचन संबंधी नियमों के पालन कराने की जा रही कार्यवाही का ब्यौरा लिया।
सीईओ ने लिया जायजा -
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर विकास डॉ.सलोनी सिडाना ने जनपद पंचायत जबलपुर के अंतर्गत त्रि-स्तरीय पंचायतों की तथा बरेला नगर परिषद के निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मॉडल उत्कृष्ट विद्यालय जबलपुर में स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण एवं वापसी, कम्युनिकेशन प्लान, शिकायत शाखा, नियंत्रण कक्ष, वाहन पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, उद्घोषणा एवं मार्गदर्शन कक्ष, रूट चार्ट आदि की व्यवस्थायें देखीं । इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. गिरीश मैराल, उमेश मेहरा, व्ही.के राठौर भी उपस्थित रहे।
शर्मा निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्?त -
राज्य निर्वाचन आयोग ने सेवानिवृत्?त आईएएस और राज्?य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्?त किया गया है। आयोग ने जबलपुर जिले के लिये उपेन्द्रनाथ शर्मा को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किया है।
Created On :   4 Jun 2022 11:20 PM IST