- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रशासन का दावा ऑक्सीजन का 15 दिन...
प्रशासन का दावा ऑक्सीजन का 15 दिन का स्टॉक तो फिर क्यों भटक रहे हैं लोग...?
रोजाना 35 सौ सिलेंडरों की सप्लाई, प्रशासन ने और मँगवाए 9 सौ सिलेंडर, सिलेंडरों को भरने में आ रही परेशानी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ·कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने और मरीजों की संख्या बढऩे के बाद लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। ऑक्सीजन सिलेंडर के लिये लोग भटक रहे हैं। शहर के रिछाई क्षेत्र में पहले से ही आदित्य और जैनिम दो प्लांट चल रहे हैं एक और प्लांट पनागर के लीटी में संजीवनी शुरू हो गया है, इसके बाद भी ये प्लांट सिलेंडरों में ऑक्सीजन भरने में हाँफ रहे हैं। प्रशासन भले ही दावा कर रहा है कि भरपूर ऑक्सीजन और सिलेंडर हैं, लेकिन फिर भी लोग भटकने मजबूर हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऑक्सीजन की अब कमी नहीं होगी, 15 दिन का स्टॉक भी तीनों प्लांट के पास है और हर दिन टैंकर आ रहे हैं इससे आने वाले दिनों में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। शहर में अभी तीनों ऑक्सीजन प्लांट के पास 35 सौ के लगभग सिलेंडर हैं, जबकि शहर के अस्पतालों में भी बेड कैपेसिटी के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर हैं। प्रशासन ने भी गुजरात के अहमदाबाद से 9 सौ सिलेंडर खरीदने का ऑर्डर दिया है। दो से तीन दिन में ये सिलेंडर पहुँच जायेंगे। परेशानी जो सामने आ रही है वह यह है कि एक प्लांट एक घंटे में 60 सिलेंडर ही रिफिल कर सकता है। तीनों प्लांट पूरी क्षमता से भी काम करें तो एक घंटे में 180 सिलेंडर ही भरेंगे।, जबकि शहर में हर घंटे में सैकड़ों सिलेंडर की डिमांड अस्पताल से आ जाती है जिससे मुसीबत बढ़ रही है और सिलेंडरों की कमी बनी रहती है। नोडल अधिकारी व एसडीएम अनुराग तिवारी का कहना है कि आने वाले समय में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
किसी भी हाल में बाधित न हो ऑक्सीजन की आपूर्ति
पनागर के पास लीटी में स्थित ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट का निरीक्षण करने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा पहुँचे। शहर में यह तीसरा ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। पाटन विधायक अजय विश्नोई ने इस प्लांट को शुरू कराने सीएम से चर्चा की थी और प्लांट को लाइसेंस में आ रही परेशानी को दूर करने कहा था जिसके बाद समस्या का समाधान हुआ। इसी तरह पनागर क्षेत्र के विधायक इंदू तिवारी ने प्लांट संचालक डॉ. अंकित गौर से चर्चा की और कहा कि किसी भी तरह की समस्या आने पर उनसे संपर्क करें और पूरी क्षमता के साथ काम करने की बात कही। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेश बाथम, एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया, अनुराग तिवारी, तहसीलदार नीता कोरी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Created On :   20 April 2021 2:10 PM IST