- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हिस्ट्रीशीटर रज्जाक की कमाई का...
हिस्ट्रीशीटर रज्जाक की कमाई का ब्यौरा जुटा रहा प्रशासन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र स्थित नया मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की गिरफ्तारी और हथियारों का जखीरा बरामद होने के मामले की जाँच में जुटी एसआईटी के बाद अब जिला प्रशासन ने भी नजर टेढ़ी कर दी है। जानकारों के अनुसार जिला प्रशासन ने रज्जाक और उसके पुत्र सरताज की कमाई का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है। वहीं उनके नाम पर नया मोहल्ला, रांझी कोतवाली व कुंडम में करोड़ों की वैध-अवैध सम्पत्तियाँ होने की जानकारी लगी है, जिसके बाद राजस्व अमला इन सम्पत्तियों की जाँच में जुट गया है। जानकारों के अनुसार हिस्ट्रीशीटर रज्जाक की गिरफ्तारी और उस पर एनएसए की कार्रवाई किए जाने के बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा राजस्व अमले को निर्देशित किया गया है कि वो रज्जाक व उसके परिवार की आय के विभिन्न स्त्रोतों की जानकारी का पता लगाए। इस आदेश के बाद राजस्व अमले को प्रारंभिक जाँच में नया मोहल्ला के अलावा शहर में रांझी, कोतवाली व कुंडम क्षेत्र में करोड़ों की सम्पत्ति होने की जानकारी लगी है जल्द ही इसका खुलासा कर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि इस मामले में एसपी के निर्देश पर एसआईटी द्वारा रज्जाक व उसके परिवार से जुड़ी संपत्तियों का ब्यौरा प्रशासन से माँगा गया है।
इनका कहना है
विजय नगर मामले में फरार रज्जाक के पुत्र सरताज सहित फरार अन्य 14 आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की गई है।
-सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
Created On :   11 Sept 2021 5:35 PM IST