मुंबई में अनाथलय के 22 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

Administration in action : 22 children of orphanage in Mumbai found corona infected
मुंबई में अनाथलय के 22 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित
हरकत में आया प्रशासन मुंबई में अनाथलय के 22 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के आग्रीपाडा इलाके में स्थित सेंट डोसेफ बोर्डिंग स्कूल के 22 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए बच्चों में से चार बच्चों की उम्र 12 साल से कम हैं। इस बच्चों को एहतियातन महानगर के नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 12 ऐसे बच्चे हैं जिनकी आयु 12 से 18 साल के बीच है। इन बच्चों को  क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया है।  कोरोना संक्रमित पाए गए विद्यार्थियों में 6 ऐसे हैं जिनकी आयु 18 साल से ज्यादा है। उन्हें भी फिलहाल उसी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है।

दरअसल यह अनाथालय है, जहां बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं। मुंबई महानगर पालिका की ओर से जारी बयान में जानकारी दी गई है कि सोमवार को तबीयत खराब होने के बाद दो बच्चों को नजदीकी डिस्पेंसरी में जांच के लिए ले जाया गया। दोनों बच्चों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच की गई तो 24 अगस्त को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद यहां मौजूद सभी 95 बच्चों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच की गई। गुरूवार को जांच रिपोर्ट आई तो पता चला कि इनमें से 22 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद मुंबई महानगर पालिका प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में कर्मचारी भेजकर बोर्डिंग स्कूल बाहर से सील कर दिया गया। संक्रमित हुए सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घबराने की जरुरत नहीः स्वास्थ्य मंत्री

इस बारे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि बोर्डिंग स्कूल में बच्चों के संक्रमित होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। इन बच्चों का इलाज किया जाएगा। टोपे ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में 8 से 10 प्रतिशत बच्चे सक्रमित हुए थे। जबकि मृत्यु का प्रमाण नहीं हैं।

 

Created On :   26 Aug 2021 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story