खजरी-खिरिया बायपास के साथ अन्य क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन का चला बुलडोजर

मफियाओं के ख्लिाफ होगी एफआईआर खजरी-खिरिया बायपास के साथ अन्य क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन का चला बुलडोजर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। महाराजपुर बायपास इलाके व अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से हो रही प्लॉटिंग को जिला प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर चलाते हुए वहाँ पर बनी नाली व रोड को तोड़ दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया था। अवैध कॉलोनी बनाने वाले जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, वे शहर छोड़कर भाग गए हैं। शनिवार को अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस की टीम ने खजरी-खिरिया, पिपरिया बनियाखेड़ा व ग्राम सिवनी में अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर जिला प्रशासन की एंटी माफिया सेल ने खजरी-खिरिया क्षेत्र में बन रही अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की। पिपरिया-बनियाखेड़ा में खसरा नंबर 300/2 में अवैध कॉलोनी बनाने वाले रामलाल पटैल पिता मुन्नू पटैल, ग्राम खजरी में खसरा नंबर 7/2 में धर्मा बाई पिता फागुलाल पटैल के द्वारा भूखंड, खसरा नंबर 7/3 बरौदा खजरी खिरिया में बालकिशन पटैल पिता स्व. फागुलाल की कच्ची प्लॉटिंग, कमलेश पटैल के द्वारा ग्राम सिवनी स्थित खसरा नंबर 102/3 में अवैध भूखण्ड में प्लॉटिंग करना, खजरी-खिरिया में खसरा नंबर 7/1 में जमना प्रसाद, श्रीमती रमाबाई व रंजीत विश्वकर्मा के द्वारा बिना अनुमति अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा था। पिपरिया बनियाखेड़ा में बद्रीप्रसाद पिता गणेश द्वारा अवैध रूप से कच्ची रोड डालकर प्लॉटिंग किए जाने पर शिकंजा कसा गया है।
ये रहे उपस्थित
भू-माफिया पर कार्रवाई के लिए एंटी माफिया सेल के अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया, एसडीएम पीके सेनगुप्ता, तहसीलदार, आरआई व अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं पुलिस बल को देख मौके पर अवैध कॉलोनी निर्माण करने वालों के गुर्गे भाग खड़े हुए।
चिन्हित की जा रही कॉलोनी
ग्रामीण इलाकों में किन जगहों पर अवैध कॉलोनी का निर्माण किया गया है, उन क्षेत्रों का परीक्षण कराया जा रहा है। चिन्हित करने के बाद कृषि भूमि में निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाएगी और कथित बिल्डरों के विरुद्ध एफआईआर कराई जाएगी।
-पीके सेनगुप्ता, एसडीएम जबलपुर

 

Created On :   3 Sept 2022 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story