परत-दर-परत खुल रहीं माफिया की करतूतें, 3300 से ज्यादा हाईवा रेत जब्त

Administration seized more than 3300 haiwa illegal sand stock
परत-दर-परत खुल रहीं माफिया की करतूतें, 3300 से ज्यादा हाईवा रेत जब्त
परत-दर-परत खुल रहीं माफिया की करतूतें, 3300 से ज्यादा हाईवा रेत जब्त

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मानसून में रेत का अवैध भण्डारण कर बाजार में शॉर्टेज करने के मंसूबे रखने वाले माफिया की करतूतों की परतें अब खुलने लगी हैं। अवैध रेत निकासी कर शासन की भूमि पर स्टॉक करने और मांग के अनुरुप महंगे दामों पर बेचने के खेल का पर्दाफाश जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई में हो रहा है। प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को लगातार पांचवे दिन कार्रवाई करते हुए पाटन-शहुपरा के 6 गांवों से डेढ़ हजार से भी ज्यादा हाईवा का रेत स्टॉक पकड़ा है। कलेक्टर छवि भारद्वाज के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई में अब तक करीब 3 हजार हाईवा रेत का भण्डार पकड़ा गया है।

SDM पाटन पीके सेनगुप्ता के अनुसार, शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने तीन ग्राम पंचायतों के 6 ग्रामों में छापे मारे। अफसरों की टीम ने सबसे ज्यादा भण्डार ग्राम पंचायत हरदुआ के तीन गांवो से बरामद किया है। बताया गया कि ग्राम हरदुआ, मढ़वा व पिपरिया से 780 हाईवा रेत का स्टॉक जब्त किया है। इसी प्रकार पौड़ीकलां ग्राम पंचायत के ग्राम पौड़ी खुर्द और पौड़ी कलां में 485 हाईवा रेत का भण्डार मिला है। वहीं ग्राम पंचायत कोनीकला के ग्राम बांसन से 250 हाईवा स्टॉक बरामद किया गया।

इस तरह कुल 1 हजार 515 हाईवा रेत का अवैध स्टॉक मिला है, जिसे जब्त करते हुए अवैध भण्डारण के प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। जब्त रेत की कीमत करीब दो करोड़ रुपए आंकी जा रही है। रेत को संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों के सुपुर्द किया गया है। कार्रवाई के दौरान संजीप तिवारी, रुपेश्वरी कुंजाम आदि मौजूद रहे।

रसूखदारों के नाम आ रहे सामने
सूत्रों के अनुसार, अब तक की गई कार्रवाई के दौरान अधिकांश जगहों पर अवैध भण्डारण करने वालों में कई रसूखदारों के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि, पूछताछ में कोई भी स्पष्ट नाम नहीं बता रहा है, फिर भी क्षेत्रीय नागरिक दबी जुबान में स्टॉक करने वालों की पहचान बता रहे हैं। इसके साथ ही रसूखदारों के नाम के कारण कई लोगों में दशहत भी बनी हुई है।

3300 हाईवा पकड़ाए
इस सप्ताह सोमवार से शुरु हुई कार्रवाई के दौरान अब तक 3300 हाईवा रेत का स्टॉक पकड़ा गया है। इसमें भी सबसे बड़ी मात्रा में रेत का भण्डार शुक्रवार को हुई कार्रवाई में जब्त किया गया। हालांकि, लगातार हो रही कार्रवाई में रोजाना रेत के भण्डार की मात्रा बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि गुरुवार को करीब एक हजार हाईवा जब्त होने के बाद शुक्रवार को 1500 से भी ज्यादा हाईवा रेत स्टॉक जब्त किया गया है।

लंबे समय से चल रहा खेल
जानकारों का कहना है कि लगातार हो रही कार्रवाई के दौरान भण्डार की मात्रा के जो आंकड़े सामने आए हैं। उससे यह बात स्पष्ट है कि पाटन-शहपुरा क्षेत्र में रेत का अवैध स्टॉक करने का खेल काफी लंबे समय से चल रहा है। सूत्रों की माने तो कई रसूखदारों और राजनैतिक पहुंच के चलते रेत माफिया अब तक धड़ल्ले से भण्डार के काम में जुटा था। अब कार्रवाई शुरु होने के बाद माफिया में हड़कम्प जरुर मचा हुआ है।
 

Created On :   4 Aug 2018 1:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story