- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फ्लाई ओवर के लिए प्रशासन पीएण्डटी...
फ्लाई ओवर के लिए प्रशासन पीएण्डटी की जमीन अधिग्रहित करेगा, जल्द टूटेगी दीवार

कवायद - नाला और किनारे शिफ्ट होगा , 400 मीटर जमीन के लोक निर्माण विभाग देगा 8 करोड़ रुपए, दो माह के अंदर अलग हो सकती है दीवार, 20 फीट अंदर जाएगी
डिजिटल डेस्क जिबलपुर । दमोहनाका-मदन महल फ्लाई ओवर के लिए पीएण्डटी की दीवार अब जल्द टूटेगी। यह दीवार करीब 20 फीट अंदर जाएगी और रानीताल चौराहे से कुल 400 मीटर की सीमा तक पीएण्डटी की जमीन जिला प्रशासन जल्द अधिग्रहित करेगा। इसको लेकर नजूल विभाग पीएण्डटी की जमीन की नपाई करेगा और जहाँ तक फ्लाई ओवर से उतरने वाली सड़क के लिए जमीन चाहिए होगी वहाँ तक सीमांकन कर दिया जाएगा। अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द चालू होगी और संभावना यह भी जताई जा रही है कि जल्द ही दीवार को तोड़कर नई बनायी जा सकती है। गौरतलब है कि दमोहनाका-मदन महल फ्लाई ओवर से एक सड़क रानीताल चौराहे से गढ़ा की ओर उतरना है। इसी सड़क के लिए पीएण्डटी की दीवार को तोड़कर और अंदर किया जाना है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पोस्ट टेलीकॉम डिपार्टमेंट को जमीन अधिग्रहित करने के एवज में डबल रेट पर 8 करोड़ रुपए के करीब भुगतान लोक निर्माण विभाग करेगा। अधिकारियों का कहना है कि इसका पूरा प्रकरण मंत्रालय भेज दिया गया है जहाँ से जल्द निर्णय होकर दीवार को तोड़कर फिर से नई बनाने और जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। फैक्ट्री एरिया की जमीन के साथ क्वार्टर के सामने की जमीन भी इसमें अधिग्रहित की जानी है।
मुआवजा राज्य शासन जल्द स्वीकृत करेगा
इधर फ्लाई ओवर के लिए जो निर्माण अलग किये जाना है उसमें मुआवजा राज्य सरकार देगी। फ्लाई ओवर के रास्ते में अब भी 300 के करीब बाधाएँ हैं जिनको अलग किया जाना है। इसके अलावा एक पेट्रोल पंप सहित सीवर लाइन, पेयजल पाइप को भी किनारे के हिस्से में शिफ्ट किया जाएगा। फिलहाल रानीताल से दमोहनाका चौक के पहले तक बीच के विधुत पोलों को जल्द अलग कर किनारे शिफ्ट किया जाएगा। अभी इस हिस्से में फ्लाई ओवर के लिए ही पेड़ काटे जा रहे हैं।
Created On :   5 Dec 2020 3:55 PM IST