ITI में प्रवेश की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ी, ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन 

Admission to ITI extended till 31 August, Will be able to apply online
ITI में प्रवेश की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ी, ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन 
ITI में प्रवेश की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ी, ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) की केंद्रीय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। गुरुवार को राज्य के कौशल्य विकास, रोजगार और उद्यमिता मंत्री नवाब मलिक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश के लिए 21 अगस्त को आखिरी तारीक थी, लेकिन राज्य के कुछ इलाकों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन होने के चलते प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भरने की अवधि बढ़ाने की मांग हो रही थी। सुदूर और ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की कुछ समस्या है। इसके मद्देनजर अब प्रवेश के लिए अवधि बढ़ा दी गई है। मलिक ने कहा कि साल 2015 से 2019 के प्रवेश सत्र के लिए उपलब्ध सीटों के 2.25 गुना आवेदन प्राप्त हुए थे, परंतु इस साल कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति में उपलब्ध सीटों से केवल 1.45 गुना आवेदन मिल पाए हैं। मलिक ने कहा कि कुछ सीटों की तुलना में आवेदन ज्यादा मिले हैं पर कुछ विशिष्ट व्यवसाय पाठ्यक्रमों अथवा कुछ तहसीलों में उपलब्ध सीटों की मुकाबले कम आवेदन आए हैं। 

नागपुर विभाग में 28 हजार 136 सीटे

मलिक ने बताया कि 1 लाख 45 हजार सीटों के लिए अब तक 2 लाख 55 हजार 803 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। इसमें 2 लाख 21 हजार 858 विद्यार्थियों ने फीस का भुगतान कर दिया है। जिनमें 2 लाख 7 हजार 285 विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए विकल्प चुना है। वहीं पंजीकृत विद्यार्थियों में से 48 हजार 518 विद्यार्थियों ने अभी तक प्रवेश के लिए कार्यवाही पूरी नहीं की है। मलिक ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के लिए विद्यार्थी वेबसाइट  https://admission.dvet.gov.in से जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा प्रादेशिक विभागवार कॉलसेंटर की मदद भी ले सकते हैं। आवश्यकता होने पर पास के आईटीआई संस्था में संपर्क स्थापित करके ऑनलाईन प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। अमरावती विभाग में 17 हजार 984, औरंगाबाद विभाग में 19 हजार 244, मुंबई विभाग में 19 हजार 948, नागपुर विभाग में 28 हजार 136, नाशिक विभाग में 29 हजार 500, पुणे विभाग में 30 हजार 820 सीटे प्रवेश के लिए उपलब्ध हैं। 
 

Created On :   20 Aug 2020 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story