स्कूलों में प्रवेश- एक स्लॉट में 25 विद्यार्थियों को बुलाएँ उनके पास स्मार्ट फोन, घर पर टीवी होने की जानकारी लें

Admission to Schools - Invite 25 students in a slot, know if they have smart phone, TV at home
स्कूलों में प्रवेश- एक स्लॉट में 25 विद्यार्थियों को बुलाएँ उनके पास स्मार्ट फोन, घर पर टीवी होने की जानकारी लें
स्कूलों में प्रवेश- एक स्लॉट में 25 विद्यार्थियों को बुलाएँ उनके पास स्मार्ट फोन, घर पर टीवी होने की जानकारी लें

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सरकारी स्कूलों में 15 जून से कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में लिखा गया है िक एडमिशन के लिए एक स्लॉट में 25 विद्यार्थियों को बुलाया जाए और किसी भी कक्ष में पाँच से अधिक विद्यार्थी एकत्रित नहीं होना चाहिए। विद्यार्थियों के पास स्मार्ट फोन है कि नहीं, अगर घर में किसी के पास है तो उनके पास कितने समय रहता है।  घर में टीवी है कि नहीं और अगर नहीं है तो पड़ोस में है तो उसकी जानकारी आदि एक प्रोफार्मा में विद्यार्थियों से भरवाने कहा गया है, ताकि विभाग को यह पता चल सके कि ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ कितने विद्यार्थियों को मिल रहा है। 
स्कूलों को ये करना जरूरी
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्कूलों को सेनिटाइज करवाने, साफ-सफाई और अंदर व बाहर की पुताई करवाने, मास्क की व्यवस्था सहित  स्कूल के गेट पर पानी एवं साबुन की व्यवस्था करने कहा गया है।  
नौवीं से 12वीं के लिए दूरदर्शन से होगी पढ़ाई
- विद्यार्थियों को डिजिलेप एवं दूरदर्शन के माध्यम से 15 जून से कक्षाएँ प्रारंभ की जाएँगी। सभी शिक्षक दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शैक्षणिक कार्यक्रम की जानकारी विद्यार्थियों को नोट कराएँगे। यह प्रसारण सोमवार से शुक्रवार तक होगा।
 

Created On :   14 Jun 2021 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story