नैक मूल्यांकन के बाद ही महाविद्यालयों में मिलेगी प्रवेश की अनुमति
By - Bhaskar Hindi |16 March 2023 9:57 PM IST
विधान परिषद नैक मूल्यांकन के बाद ही महाविद्यालयों में मिलेगी प्रवेश की अनुमति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के महाविद्यालयों को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के मूल्यांकन के लिए पंजीयन कराने के बाद ही विद्यार्थियों के दाखिला की अनुमति मिल सकेगी। विधान परिषद में प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने यह जानकारी दी। गुरुवार को जेडीयू के सदस्य कपिल पाटील ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन के लिए 31 मार्च की आखिरी तारीख को शिथिल करने की मांग की थी। इस पर पाटील ने कहा कि महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन के लिए 31 मार्च की आखिरी तारीख के आदेश को रद्द किया जाता है। लेकिन महाविद्यालयों को विद्यार्थियों के दाखिला देने की अनुमति तभी मिलेगी जब महाविद्यालयों ने नैक मूल्यांकन के लिए पंजीयन कराया होगा।
Created On :   16 March 2023 9:56 PM IST
Next Story