- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बगैर टीसी नहीं मिलेगा एडमीशन - लोक...
बगैर टीसी नहीं मिलेगा एडमीशन - लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया फरमान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लोक शिक्षण संचालनालय ने एक आदेश जारी करके बिना ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) के किसी भी छात्र को प्रवेश न देने कहा है। यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। कई स्कूलों द्वारा बिना टीसी के ही छात्रों को एडमीशन देने की शिकायतें मिलने पर संचालनालय ने यह फैसला लिया है, साथ ही बिना टीसी के दिए गए एडमीशनों को भी अवैध ठहराया गया है।
प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा अब 18 से
बार-बार टल रही प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा आगामी 18 से 20 जनवरी के बीच हो सकती है। पहले ये परीक्षाएँ 2 जनवरी 2021 को होनी थी, लेकिन व्यावसायिक परीक्षा मंडल के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया द्वारा संकेत दिए गए हैं कि ये परीक्षाएँ अब 18 से 20 जनवरी के बीच हो सकती हैं। चिकित्सा शिक्षा की परीक्षाओं के कारण इन तारीखों को बढ़ाए जाने की बात कही गई है।
जनवरी में होंगे रिवीजन टेस्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं-12वीं के रिवीजन टेस्ट अगले माह कराए जाएँगे। इसकी सूचना छात्रों को सोशल मीडिया के जरिए भेजी जा रही है। इसी बीच स्कूलों द्वारा छात्रों को मैसेज भेजकर स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने कहा जा रहा है। यह चेतावनी भी दी जा रही है कि अटेंडेंस कम होने का असर उनके रिजल्ट पर पड़ सकता है।
नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन
कोरोना काल में स्कूलों में जनरल प्रमोशन मिलने संबंधी मैसेजों को स्कूल शिक्षा विभाग ने अफवाह बताया है। विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों को नियमित रूप से पढ़ाई करनी होगी और उन्हें परीक्षा में शामिल होना ही पड़ेगा।
Created On :   30 Dec 2020 3:09 PM IST