अधिवक्ता आत्महत्या मामला: अदालतों से गैर हाजिर रहे वकील

आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई, एसआईटी या न्यायिक जाँच कराए जाने की माँग अधिवक्ता आत्महत्या मामला: अदालतों से गैर हाजिर रहे वकील

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधिवक्ता अनुराग साहू आत्महत्या प्रकरण की जाँच जल्द पूरी करने की माँग को लेकर हाईकोर्ट व जिला अदालत जबलपुर के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को प्रतिवाद दिवस मनाया। इस दौरान वकीलों ने अदालत में पैरवी नहीं की। अधिवक्ता संघों के प्रतिनिधियों ने कोर्ट परिसर में शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन के बाद शाम को सीजेआई यूयू ललित, गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव परितोष त्रिवेदी व जिला बार के सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई, एसआईटी या न्यायिक जाँच कराई जाए।
हाई कोर्ट बार अध्यक्ष संजय वर्मा व जिला बार अध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने कहा िक ज्ञापन के जरिये दिवंगत अधिवक्ता अनुराग साहू की पत्नी को शासकीय नौकरी और परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने की माँग की गई है।
वकीलों ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष रूपेश पटेल व उपाध्यक्ष रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को हाईकोर्ट बार के सिल्वर जुबली आदर्श सभागार में स्व. अधिवक्ता अनुराग साहू को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष रमन पटेल व पूर्व सचिव मनीष तिवारी ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। रमन पटेल ने कहा िक यदि जल्द ही सच सामने नहीं आया और कार्रवाई को दबाया गया तो अधिवक्ता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। श्रद्धांजलि सभा में हाईकोर्ट बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, आशीष त्रिवेदी, असीम त्रिवेदी, पंकज तिवारी, योगेश सोनी, क्रिस्टोफर एंथोनी, अतुल पांडे सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Created On :   11 Oct 2022 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story