अधिवक्ताओं ने  जिला न्यायाधीश की कोर्ट का बहिष्कार किया - जिला न्यायाधीश के स्थानांतरण की माँग

Advocates boycott district judges court - demand for transfer of district judge
अधिवक्ताओं ने  जिला न्यायाधीश की कोर्ट का बहिष्कार किया - जिला न्यायाधीश के स्थानांतरण की माँग
अधिवक्ताओं ने  जिला न्यायाधीश की कोर्ट का बहिष्कार किया - जिला न्यायाधीश के स्थानांतरण की माँग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिला अधिवक्ता संघ द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार आज वकीलों द्वारा जिला न्यायाधीश की कोर्ट का बहिष्कार किया गया यह कल 6 फरवरी को  भी जारी रहेगा । गौर तलब है कि जिला न्यायाधीश की कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान जिला न्यायाधीश की कोर्ट में कोई भी अधिवक्ता पैरवी करने नहीं जाएगा। संघ के अनुसार उनका आंदोलन जिला न्यायाधीश के स्थानांतरण तक जारी रहेगा। 
संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक और सचिव राजेश तिवारी ने कहा है कि जिला न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है। इस संबंध में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस अतुल श्रीधरन को शिकायत भेजी जा चुकी है। अभी तक शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई है। लिहाजा संघ को जिला न्यायाधीश की कोर्ट का बहिष्कार करना पड़ रहा है। 
आंदोलन को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल और सचिव मनीष तिवारी ने भी समर्थन दिया है। संघ के उपाध्यक्ष एचआर नायडू, मंजू सिंह, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, गोपाल पटेल, अमित साहू, ज्योति कुरील, अजय दुबे, प्रदीप परसाई, मधु राणा, अमित आचार्य, मनोज शिवहरे और ऋषि सिंघाला ने कहा है कि जिला अदालत की लिफ्ट एक साल से खराब है। जिला अदालत परिसर में ऑडिटोरियम, बैंक, पोस्ट ऑफिस और कैन्टीन का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है। 
 

Created On :   5 Feb 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story