- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शुक्रवार और शनिवार को जिला...
शुक्रवार और शनिवार को जिला न्यायाधीश की अदालत में पैरवी नहीं करेंगे अधिवक्ता

जिला अधिवक्ता संघ ने की जिला न्यायाधीश के तबादले की माँग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिला अधिवक्ता संघ ने शुक्रवार 5 फरवरी और शनिवार 6 फरवरी को जिला न्यायाधीश की अदालत में पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है। संघ ने चेतावनी दी है कि इसके बाद भी जिला न्यायाधीश का तबादला नहीं किया गया तो बहिष्कार अनिश्चितकाल तक चलेगा। संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक और सचिव राजेश तिवारी ने कहा है कि जिला न्यायाधीश द्वारा वकीलों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है। इस संबंध में चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस अतुल श्रीधरन को शिकायत सौंपी जा चुकी है। इसके साथ ही शिकायत की प्रति रजिस्ट्रार जनरल और रजिस्ट्रार विजिलेंस को भी भेजी गई है। संघ ने कहा है कि शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई है। सांकेतिक तौर पर 5 फरवरी और 6 फरवरी को जिला न्यायाधीश की अदालत में वकील पैरवी नहीं करेंगे।
जिला अदालत भवन में कई काम अधूरे
संघ ने कहा है कि जिला अदालत के नए भवन में काम शुरू हुए दो साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी भी कई काम अधूरे हैं। एक साल से लिफ्ट बंद है। इसके अलावा ऑडिटोरियम, पोस्ट ऑफिस, बैंक और कैंटीन का काम अधूरा है। संघ के उपाध्यक्ष एचआर नायडू, मंजू सिंह, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, गोपाल पटेल, अमित कुमार साहू, ज्योति कुरील, अजय दुबे, प्रदीप परसाई, मधु राणा, अमित आचार्य, मनोज शिवहरे और ऋषि कुमार सिंघाला ने जिला न्यायाधीश के तबादले की माँग की है।
Created On :   3 Feb 2021 3:03 PM IST