कॉल सेंटर के ठेकेदार के खिलाफ कराओ एफआईआर बिलिंग की गड़बड़ी करने पर एई और जेई होंगे निलंबित

AE and JE will be suspended for making fraudulent FIR billing against the call center contractor
कॉल सेंटर के ठेकेदार के खिलाफ कराओ एफआईआर बिलिंग की गड़बड़ी करने पर एई और जेई होंगे निलंबित
कॉल सेंटर के ठेकेदार के खिलाफ कराओ एफआईआर बिलिंग की गड़बड़ी करने पर एई और जेई होंगे निलंबित

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आईटी पार्क स्थित कॉल सेंटर 1912 में कर्मचारियों को कम वेतन दिए जाने के मामले में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कलेक्टर को जाँच के बाद  संंबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं। अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री तोमर जब कॉल सेंटर पहुँचे और यहाँ के कर्मचारियों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कॉल सेंटर संचालित कर रही ठेका कंपनी और बिजली कंपनी के बीच 13 हजार रुपए वेतन का एग्रीमेंट है मगर कर्मचारियों को 7-8 हजार रुपए ही दिए जा रहे हैं। इतना सुनते ही मंत्री ने तत्काल कलेक्टर को फोन लगाकर पूरे मामले की जानकारी माँगी। इसके बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बिजली कंपनियों के अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद गुरुवार की सुबह से ही बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में ताबड़तोड़ बैठकों का दौर चला जिसमें उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि उपभोक्ताओं के मामले में संवेदनशीलता बरतें। जो नियम विरुद्ध या गलत आचरण कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में एमपी पावर मैनेजमेंट के एमडी व बिजली कंपनियों के चेयरमैन आकाश त्रिपाठी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी व्हीकिरण गोपाल, जनरेटिंग कंपनी के एमडी मनजीत सिंह व ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
8 हजार से ज्यादा किसानों के खातों में पहुँची राशि 
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ जिले के 8 हजार 313 हितग्राहियों को मिला और इनके खातों में 1 करोड़ 66 लाख 26 हजार की राशि पहुँची। जिले में अभी तक इस योजना से 1 लाख 22 हजार 841 कृषकों को लाभ दिया जा चुका है। ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से दो-दो हजार के चैक प्रदान कर किसान कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान विधायक अशोक रोहाणी, विनय सक्सेना उपस्थित रहे।   
बिल को लेकर क्यों परेशान हो रही जनता 
 ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी कि बिल को लेकर जनता परेशान न हो। बिलिंग की गड़बड़ी पर एई और जेई पर कार्रवाई करें। कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर ऐसे अधिकारियों को निलंबित भी करें। अगर किसी उपभोक्ता को ज्यादा महीनों का बिल दिया जा रहा है तो सिस्टम में हर माह के स्लैब से गणना की जाए। पावर जनरेटिंग कंपनी की बैठक में श्री तोमर ने पावर जनरेशन कंपनी की क्षमता पर भी सवाल उठाए। कंपनी के पास जितनी बिजली उत्पादन क्षमता है उससे काफी कम उत्पादन क्यों हो रहा है।  
 

Created On :   4 Dec 2020 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story