चुनावों से डरी कमलनाथ सरकार मनमानी करने बैठा रही प्रशासक

Afraid of elections, Kamal Nath government is sitting administrator in arbitrariness
चुनावों से डरी कमलनाथ सरकार मनमानी करने बैठा रही प्रशासक
चुनावों से डरी कमलनाथ सरकार मनमानी करने बैठा रही प्रशासक

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगरीय निकाय चुनावों में हार के डर से कमलनाथ सरकार जनता का सामना नहीं कर पा रही, इसलिए उसने निर्धारित समय पर निकाय चुनाव नहीं कराए। अब सरकार निकायों में प्रशासक नियुक्त कर रही है, ताकि वह चिन्हित अधिकारियों के माध्यम से अपने हिसाब से नगरीय निकायों का संचालन कर मनमाने निर्णय ले सके। कांग्रेस गलत हथकंडे अपनाकर चुनाव में उतरना चाहती है, लेकिन भाजपा प्रशासकों को किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं करने देगी। सरकार अगर मनमानी करती है, तो भाजपा सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी। इन आरोपों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। गुरुवार को नगर प्रवास के दौरान श्री सिंह ने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कई नीतियों को गलत ठहराया। 
किसान परेशान,  सरकार सिंगल विंडो सिस्टम में व्यस्त
श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले एक साल से किसान परेशान हैं, लेकिन भाजपा ने किसानों की समस्याओं को आवाज देते हुए पिछले एक वर्ष में 16 आंदोलन किए,  जिनमें से अधिकांश किसानों की समस्याओं पर केन्द्रित रहे। भारतीय जनता पार्टी ने सरकार को समय-समय पर चेताया भी था कि वह धान खरीदी को लेकर किसानों की चिंता करे, लेकिन सरकार ने इस बात की कोई फिक्र नहीं की। आज किसानों का खुले में पड़ा धान सड़ रहा है। किसान खून के आँसू रो रहा है,  लेकिन प्रदेश सरकार को किसानों की कतई चिंता नहीं है। प्रदेश सरकार अपने च्च्सिंगल विंडो सिस्टमज्ज् में व्यस्त है। 
कमलनाथ सरकार ने हर तबके को ठगा
राकेश सिंह ने अतिथि शिक्षकों द्वारा दिये जा रहे धरने को लेकर कहा कि समाज का ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जिसे कमलनाथ सरकार ने झूठ बोलकर ठगा ना हो। चिकित्सा शिक्षक ही नहीं, अतिथि विद्वान, अतिथि शिक्षक, बेरोजगार युवा आदि हर वर्ग सरकार से संतुष्ट नहीं है, क्योंकि कांग्रेस ने चुनाव के समय इन सभी से जो वादे किए थे, एक साल पूरा होने पर भी उन्हें पूरा नहीं कर पाई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भोपाल रवाना7भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश िसंह गुरुवार की शाम 7 बजे सड़क मार्ग से भोपाल के िलए रवाना हो गए। गुरुवार को भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर के िपता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के साथ उन्होंने कई कार्यक्रमों में िशरकत की। 
 

Created On :   3 Jan 2020 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story