- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आफताब पूनावाला का परिवार वसई से हुआ...
आफताब पूनावाला का परिवार वसई से हुआ गायब, 15 दिन पहले छोड़ दिया था घर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर शव टुकड़े-टुकड़े करके फेंकने वाले आरोपी आफताब पूनावाला का मुंबई के पास वसई में रहने वाले परिवार गायब है और पुलिस उन्हें खोज नहीं पा रही है। श्रद्धा की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने वाली पालघर जिले की माणिकपुर पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। वसई इलाके में रहने वाले पूनावाला परिवार ने 15 दिन पहले घर छोड़ दिया था और वे पड़ोसियों को मुंबई में नए घर में जाने की बात कही थी। लेकिन नए घर के बारे में किसी को जानकारी नहीं है। उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं दी है। श्रद्धा की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद माणिकपुर पुलिस ने दो बार आफताब से पूछताछ की थी। पूछताछ के लिए आफताब को समन भेजे जाने के बाद से ही परिवार ने अपना 20 साल पुराना घर छोड़ दिया और यह घर एक ही सप्ताह में दूसरे किराएदार को दे दिया। पुलिस को शक है कि आफताब के परिवार को वारदात की जानकारी मिल गई थी इसलिए उन्होंने पुराना घर छोड़ा है। घर बदलने के समय आफताब भी परिवार की मदद करने और अपना कुछ सामान लेने आया था। माणिकपुर पुलिस ने पहले 26 अक्टूबर को आफताब का मौखिक बयान लिया था फिर उससे 3 नवंबर को उसका लिखित बयान दर्ज किया गया था। पूछताछ के दौरान उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी और उसने पुलिस अधिकारी की आंखों में आंखे डालकर जवाब दिया था।
हत्या के बाद इस्तेमाल किया श्रद्धा का डेबिट-क्रेडिट कार्ड
दो पन्नों के बयान में उसने दूसरी बार भी रटा रटाया जवाब दिया था। उसने बताया कि उसका और श्रद्धा का झगड़ा हो गया था जिसके बाद श्रद्धा घर छोड़कर चली गई थी और उसे नहीं पता कि वह कहां है। आफताब पर पुलिस का शक इसलिए गहरा गया था क्योंकि उसने श्रद्धा के खाते से अपने खाते में 54 हजार रुपए भेजे थे। जबकि उसने श्रद्धा के उससे पहले ही घर छोड़कर चले जाने का दावा किया था। यही नहीं उसने हत्या के बाद श्रद्धा का डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी इस्तेमाल किया था।
Created On :   16 Nov 2022 9:29 PM IST