- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- तेज बहाव में बह गई थी मोटर बाइक
तेज बहाव में बह गई थी मोटर बाइक

डिजिटल डेस्क सतना।मैहर थाना अंतर्गत धतूरा में सोमवार शाम को तकरीबन 4 बजे घुसडू नदी में डूबे रणजीत सिंह उर्फ लल्लन पिता देवेंद्र सिंह 45 वर्ष की लाश मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे स्स्रद्गह्म्द्घ प्रभारी पुष्पेंद्र पांडे के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद कर ली गई। तत्पश्चात पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम लाया।
नाले में बही बाइक भी मिली
उधर उचेहरा थाना अंतर्गत परसमनिया पठार के पिपरिया नाले में सोमवार दोपहर को सही बाइक (यूपी 95 डी 8720) को मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे जल स्तर कम हो जाने पर निकाल लिया गया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से देवी दर्शन के लिए मैहर आए दस युवकों का समूह जब परसमनिया के रास्ते पन्ना जा रहा था,तब नाला उफान पर था मगर खतरा होने के बावजूद प्रकाश कुशवाहा और कमलेश कुशवाहा ने बाइक समेत नाला पार करने की कोशिश की, लेकिन पुलिया के मध्य में पहुंचते ही तेज बहाव में संतुलन बिगड़ गया और बाइक बह गयी,, गनीमत रही कि उक्त दोनों युवकों के समेत उनका एक साथी किसी किनारे पर लौट आए थे।
Created On :   10 Aug 2021 5:41 PM IST