नाबालिग से रेप का वीडियो वायरल करने का आरोपी 2 साल बाद पुलिस के हाथ लगा

After 2 years, accused of raping a video of a minor was charged by the police
नाबालिग से रेप का वीडियो वायरल करने का आरोपी 2 साल बाद पुलिस के हाथ लगा
नाबालिग से रेप का वीडियो वायरल करने का आरोपी 2 साल बाद पुलिस के हाथ लगा

डिजिटल डेस्क सतना। नाबालिग से दुष्कर्म का वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल करने के अपराध में 2 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को धारकुंडी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतत: गिरफ्तार कर लिया,जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी विक्रम आदर्श ने बताया कि वर्ष 2018 में हेमराज नामक युवक ने नाबालिग लड़की के साथ ज्यादती कर उसका वीडियो मोबाइल पर रिकार्ड कर लिया और अपने साथी अरविंद तिवारी पुत्र रमेश प्रसाद तिवारी 25 वर्ष निवासी सोनौरी थाना चोरहटा जिला रीवा के फोन पर भेज दिया,जिसने उक्त वीडियो को एक व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट कर दिया। यह बात पता चलते ही पीडि़ता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की तो आईपीसी की धारा 366, 376, 323, पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 एवं आईटी एक्ट की धारा 67, 67 बी, और 66 ई के तहत कायमी करते हुए मुख्य आरोपी हेमराज को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था,मगर वीडियो वायरल करने का आरोपी अरविंद पकड़ में नहीं आया। 
नहीं काम आया कोई पैतरा 
आरोपी अपने गांव से भी गायब हो गया,लगभग 2 वर्षो तक अलग-अलग जगह फरारी काटने के बाद हाल ही में चोरी-छिपे गांव लौटा तो किसी मुखबिर ने पुलिस को सूचित कर दिया,जिस पर धारकुंडी थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ सोनौरी में छापा मारकर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में वह अपनी गलत पहचान बताकर बचने की कोशिश करता रहा,मगर पुलिस की सक्रियता से सारे पैतरे नाकाम हो गए। अंतत: रविवार सुबह उसे न्यायालय में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एएसआई एसबी वर्मा, आरक्षक गुड्डू यादव, अमित मिश्रा, रिंकी तिवारी, बृजेश सिंह और सायबर सेल की टीम ने अहम भूमिका निभाई।
 

Created On :   21 Dec 2020 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story