- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 26 दिनों बाद पॉजिटिविटी रेट फिर...
26 दिनों बाद पॉजिटिविटी रेट फिर जीरो, एक भी मरीज नहीं - 5954 नमूनों की जाँच, कोई मौत भी नहीं हुई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार को राहत भरी खबर आई। 23 जून के बाद 26 दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर नए मरीजों की संख्या घटकर शून्य पर आ गई। इस दिन एक भी नया मरीज नहीं मिला, जबकि जाँच के लिए 5954 नमूने भेजे गए थे। प्रशासनिक रिकॉर्ड में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई। जिले में अब तक 674 व्यक्तियों ने कोरोना से जान गँवाई है। स्वस्थ होने पर 1 व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत हो गया है। कोरोना के एक्टिव केस अब 16 हो गये हैं। इधर चिन्हित मुक्तिधामों में भी एक भी शव का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से नहीं किया गया। तभी जिले में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सकेगी। जिले में अब तक 50 हजार 610 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं, वहीं 49 हजार 911 स्वस्थ हुए हैं।
Created On :   20 July 2021 2:56 PM IST